लॉकडाउन में पुलिस से मांगी शौहर ने मदद, कहा- पहली के साथ फंस गया हूं, दूसरी के पास जाना है

Published : Apr 08, 2020, 05:30 PM IST
लॉकडाउन में पुलिस से मांगी शौहर ने मदद, कहा- पहली के साथ फंस गया हूं, दूसरी के पास जाना है

सार

दुबई में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को कॉल लगाकर पूछा कि क्या लॉकडाउन में उसे अपनी दो बीवियों के पास जाने के लिए परमिट की जरुरत होगी? 

हटके डेस्क: दुनिया में अभी कोरोना के खौफ ने लोगों को घरों के अंदर बंद कर दिया है। कोरोना के कारण अभी तक दुनिया में 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित  हो चुके हैं। साथ ही मौत का आंकड़ा भी 82 हजार पार है। लॉकडाउन किये गए देशों की लिस्ट में सऊदी अरब भी शामिल है। जहां भारत में कुछ लोग कोरोना को लापरवाही से फैला रहा है, वहीं सऊदी अरब में ऐसा करना काफी बड़ा क्राइम है। ऐसे में लोगों को घर से निकलने से पहले पुलिस से परमिट लेनी पड़ रही है। इसके लिए लोग कॉल करके इजाजत मांग रहे हैं। इस बीच पुलिस को एक ऐसे शख्स का कॉल आया, जो अपनी पत्नियों के पास आने-जाने के लिए परमिट मांग रहा था।  

दो बीवियों में फंसा शौहर 
दुबई में 24 घंटे का स्टेरिलाइजेशन प्रोग्राम चल रहा है। जिसमें पूरे शहर को स्टेरिलाइज किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। इस बीच दुबई पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ब्रिगेडियर सैफ मुहैर को एक शख्स ने कॉल किया और उनसे पूछा कि क्या उसे अपनी एक बीवी से दूसरी बीवी तक जाने के लिए भी परमिट चाहिए होगी? 

जरुरी कामों के लिए चाहिए परमिट 
दुबई में कोरोना के कारण लॉकडाउन में बाहर निकलने की सख्त  मनाही है। लोग अपने घर से बाहर सिर्फ बेहद जरुरी कामों के लिए ही निकल सकते हैं। इसके लिए लोगों को ट्रैफिक रूम में कॉल करके परमिशन लेनी पड़ रही है। डायरेक्टर ने बताया कि उन्हें -अलग कारणों के लिए परमिट की जरुरत के कॉल आते हैं। 

युनाईटेड अमीरात में भी बढ़े मामले 
दुनिया में कोरोना के कहर के बीच यहां भी कोरोना का कहर बढ़ा है। अभी तक यहां 23 सौ कंफर्म केसेस आ चुके हैं। जिनमें तेजी से सभी ठीक हो रहे हैं। ऐसे में ये वायरस और ना फैले, इसके लिए कड़ाई से लॉकडाउन किया जा रहा है।  
 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर