कैंसर से जूझ रहा है छोटा भाई, मां की तरह ख्याल रखती है 4 साल की बहन

भाई-बहन के बीच का रिश्ता काफी खास होता है। जहां भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है, वहीं बहन भी भाई का ख्याल मां की तरह रखती है। इसी रिश्ते को दिखाती एक तस्वीर सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है, जिसने लोगों को इमोशनल कर दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2019 12:31 PM IST / Updated: Sep 13 2019, 06:06 PM IST

टेक्सास: कैंसर में इंसान का शरीर अंदर से खोखला हो जाता है। बड़े से बड़े लोग इस बीमारी के कारण टूट जाते हैं। ऐसे में जरा उस बच्चे के बारे में सोचिए, जिसकी उम्र महज तीन साल है। कैंसर के इलाज के दौरान मिलने वाली थेरेपी में उसे कितना दर्द होता होगा?

टेक्सास में रहने वाली कैटलिन बर्ज ने अपने तीन साल के कैंसर पीड़ित बेटे बैकेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में बैकेट के साथ उसकी चार साल की बहन ऑब्रे भी दिखाई दे रही है। इस तस्वीर में बैकेट कमोड के पास खड़ा होकर उल्टियां कर रहा है, जबकि उसकी बहन मां की तरह उसकी पीठ सहला रही है।  इस तस्वीर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।  

इस तस्वीर के साथ केटलिन ने अपने दोनों बच्चों के बीच का बांड और बीमारी के कारण उनके परिवार पर क्या प्रभाव पड़ा, ये लिखा है। उन्होंने लिखा कि जो बच्चे साथ खेलते थे, आज दोनों इस बीमारी का मुकाबला साथ कर रहे हैं। ऑब्रे अपने भाई के इलाज के दौरान हर वक्त उसके साथ ही रहती है। चाहे हॉस्पिटल हो या घर, वो मां की तरह उसका ख्याल रखती है। 

तीन साल के बैकेट को इस साल अप्रैल में कैंसर हो गया था। इस कारण उसका वजन बहुत घट गया है। उसके फेंफड़े भी खराब हो चुके हैं। कुछ एनजीओ उसके इलाज के लिए पैसे जमा करने में परिवार की मदद कर रहे हैं, लेकिन मां द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर ने लोगों को इमोशनल कर दिया है।  
 

Share this article
click me!