2012 से गायब था पूरा परिवार, फिर...

2012 में दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी की गई थी। सभी काफी डर गए थे लेकिन ये मात्र अफवाह साबित हुई। लेकिन इस अफवाह ने नीदरलैंड में रहने वाले एक परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी। आइये जानते हैं पूरा मामला। 

नीदरलैंड: आज तक दुनिया के खत्म होने की अफवाह कई बार उड़ी है। हर बार दावा किया जाता है कि धरती के खत्म होने के समय का पता चल गया है। धरती किसी खास दिन खत्म हो जाएगी।  लेकिन आज तक ये सच नहीं हुआ। दरअसल, इतिहास में अगर कोई जानवर विलुप्त हुआ है, तो प्रलय की चपेट में आकर ही। जिसमें डायनासोर प्रमुख है। इसी आधार पर इंसानों के अंत को भी प्रलय से जोड़ा जाता है। लेकिन 2012 में उड़ी अफवाह ने एक परिवार से कई साल छीन लिए। 

अफवाह के बाद गायब हुआ परिवार 
नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम से 140 किलोमीटर दूर स्तित एक गांव में रहने वाला एक परिवार 2012 से गायब था। उस समय दुनिया के खत्म होने की अफवाह चरम पर थी। लेकिन साल बीत गया और दुनिया खत्म नहीं हुई। लेकिन इस परिवार को 2012 के बाद किसी ने नहीं देखा था। किसी को समझ नहीं आया कि ये परिवार कहां गायब हो गया? 

Latest Videos

ऐसे खुला राज 
इस भविष्यवाणी के आठ साल बाद अचानक एक युवा सामने आया, जिसने दुनिया के सामने इस गायब परिवार की सच्चाई खोली। इस शख्स ने गांव के पास स्थित एक बीयर शॉप पर जाकर खुलासा किया कि वो उसी परिवार का सदस्य है और पिछले आठ साल से वो लोग तहखाने में रह रहे हैं। दुनिया को खत्म समझ कोई बाहर नहीं निकला। 2012 से ये परिवार अपने फार्महाउस के तहखाने में रह रहे थे। 


पुलिस ने मारा छापा 
युवक के कंप्लेन के बाद बीयर मालिक ने पुलिस को इन्फॉर्म किया। जिसके बाद पुलिस ने तहखाने में छापा मारा। अंदर एक बुजुर्ग और 16 से 25 साल के छह बच्चे मिले। कुछ बच्चों का तो जन्म ही तहखाने में हुआ था। पुलिस को जब बुजुर्ग की पत्नी नहीं मिली, तो पता चला कि तहखाने में ही उसकी मौत हो गई, तब उसकी लाश को वहीं दफना दिया गया।  

बाहर निकलने की थी मनाही 
बुजुर्ग किसी को तहखाने से बाहर निकलने नहीं देता था। उसके कारण सभी अंदर रहते थे। फार्महाउस में ही खेती कर और जानवर पाल उनका खाना चल रहा था। जैसे ही ये घटना सामने आई, लोग हैरत में पड़ गए। पुलिस ने बच्चों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। बुजुर्ग उन्हें निकलने नहीं देता था। इस कारण वहां बंद एक युवा रात को भागकर बीयर शॉप पहुंचा था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल