सीढ़ी लगाकर दूसरी मंजिल पर चढ़े चोर ने सोती हुई लड़की का सोने का हार चुरा लिया। चोर बिना कोई आहट किए कमरे में घुसा और लड़की को पता भी नहीं चला। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
मलप्पुरम (Kerala) : अक्सर चोरियां तब होती हैं जब घर पर कोई नहीं होता या फिर घर के लोगों पर हमला करके। कई बार ऐसा भी होता है कि घर के लोग दूसरे कमरे में सो रहे होते हैं और चोर घर के बाकी हिस्सों से चोरी कर लेते हैं। लेकिन केरल के मलप्पुरम में एक चोर ने तो हद ही कर दी। वह दूसरी मंजिल पर चढ़कर, कमरे में सो रही एक लड़की के गले से सोने का हार चुरा ले गया। खास बात यह है कि दूसरी मंजिल पर चढ़ने के लिए उसने दूसरे घर से सीढ़ी चुराई थी।
दूसरी मंजिल का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा
मलप्पुरम के करुलई में एक सोती हुई लड़की के गले से सोने का हार चोरी हो गया। चोर सुबह-सुबह पल्लिकुन्नू के पारक्कल अशरफ के घर में घुसा था। वह दूसरे घर से सीढ़ी लाया, दूसरी मंजिल का दरवाजा तोड़ा और घर में दाखिल हो गया। चोर ने सिर्फ एक लुंगी गले में लपेटी हुई थी और चेहरा छिपाने के लिए सर्दियों वाली टोपी पहनी थी। सुबह करीब दो बजे, चोर करुलई पल्लिकुन्नू में पारक्कल अशरफ के घर आया और उसने घर के कोने-कोने की तलाशी ली। उसे नीचे से अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं मिला। लेकिन चोर ने एक तरकीब निकाली। उसने बगल के घर से सीढ़ी लाकर दूसरी मंजिल पर चढ़ाई, वहां का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गया। घर वालों ने बताया कि उसने सारी अलमारियां खंगालीं।
लड़की के चिल्लाने पर भी चोर भाग गया
गले से सोने का हार खींचते ही लड़की चिल्ला उठी। घर वालों ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन तब तक चोर भाग चुका था। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पास के कुट्टमपारा और वलांबुरम इलाकों में भी चोरियां आम हो गई हैं। पूक्कोट्टुपाडम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अब मलप्पुरम में इस चोरी की खूब चर्चा हो रही है। चोर ने चोरी करने के लिए पड़ोस के घर से सीढ़ी चुराई और फिर दूसरी मंजिल पर चढ़कर चोरी को अंजाम दिया। कई लोगों का मानना है कि यह कोई कुख्यात चोर है। आशंका जताई जा रही है कि यह चोर हर रात इसी तरह कई घरों में सेंध लगा रहा होगा।
