किसान ने पैदा की बिना बीज वाली लीचियां, सफलता के पीछे खर्च किए 19 साल

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक किसान ने करीब बीस साल तक लगातार कोशिशों के बाद बिना बीज वाले लीची पैदा करने में सफलता पाई है। इसके लिए उन्होंने चीन से लाए पौधों का इस्तेमाल किया था। 

ऑस्ट्रेलिया: लीची खाने में काफी स्वादिस्ट और मीठे होते हैं। लेकिन दुनिया में कई लोग लीची खाने की जगह उसका जूस पीना पसंद करते हैं। इसके पीछे वजह होती है लीची के बीज। बीज के कारण कई लोग इस फल को खाना अवॉयड करते हैं। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले टिब्बी डिक्सॉन। उन्हें बीज के कारण लीची खाना पसंद नहीं था। इसलिए उन्होंने बीज रहित लीची पैदा करने की ठानी।  

चीन से लाए पेड़ से उगाए अनोखे फल 
टिब्बी बीते 19 साल से बीज रहित लीची उगाने की कोशिश कर रहे थे।  इसके लिए उन्होंने चीन से लीची के पेड़ ऑस्ट्रेलिया मंगवाए। अपनी इस उपलब्धि पर टिब्बी ने साढ़े तीन लाख रुपए भी खर्च किये। कई असफलताओं के बाद आखिरकार उन्हें सफलता हासिल हो गई और उन्होने बिना बीज वाले लीची पैदा कर लिए।  

Latest Videos

किये कई तरह के प्रयोग 
टिब्बी ने इसके लिए कई तरह के प्रयोग भी किये। वो लीची के फूलों के मेल पार्ट को चीन से मंगवाए पेड़ के फीमेल पार्ट में ट्रांसफर करते रहे। तब तक, जबतक लीचियों से बीज गायब हो गई। अपनी इस उपलब्धि पर 40 साल के इस किसान ने कहा कि ये सफर काफी लंबा था। लेकिन ख़ुशी है कि उन्हें सफलता मिल गई।

बेहद रसीली हैं ये लीचियां 
टिब्बी द्वारा पैदा की गई ये लीचियां बेहद रसीली हैं। साथ ही इनका स्वाद अनानास जैसा भी है। टिब्बी का कहना है कि वो ऑस्ट्रेलिया में कई नई किस्मों के फल लाना चाहते हैं। आने वाले साल में वो ऐसे कई फल मार्केट में लाना चाहते हैं। इन लीचियों को मार्केट में आने में अभी कुछ साल लगेंगे। लेकिन लोगों को इनका बेसब्री से इन्तजार है। 
 

ये भी पढ़ें - नशे में कैब के अंदर ही सो गई महिला, आंखें खुली तो कपड़े उतार रहा था ड्राइवर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025