कभी स्कूल में मोटी बोल चिढ़ाते थे सभी, अब अपनी Photos बेच कमाती है इतने लाख रुपए

जिस मोटापे के लिए उसे पूरी स्कूल लाइफ दूसरे स्टूडेंट्स से ताने सुनने पड़े, आज उसी का फायदा उठाकर ये महिला लाखों रुपए कमा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2019 7:48 AM IST

अमेरिका: दुनिया में कई लोग होते हैं जो अपने मोटापे के कारण डिप्रेशन में चले जाते हैं। बॉडी शेमिंग के कारण लोगों का कॉन्फिडेंस गिर जाता है। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बना लेते हैं। 

अमेरिका के टेन्नेस्से में रहने वाली 29 साल की नैशविले 178 केजी की हैं। अपने वजन के कारन उन्हें स्कूल में मोटी के नाम से पहचाना जाता था। लेकिन आज नैशविले हेजल अपनी फोटोज बेचकर सालाना आठ लाख रुपए कमा रही हैं।  

लोगों को पसंद है उनकी पेट 
पेशे से ऑफिस एंटरटेनर नैशविले ने इंटरनेट पर मौजूद फीडेरिस्म कम्युनिटी का हिस्सा हैं। इसमें लोग मोटे लोगों की बॉडी और उन्हें खाता देखना पसंद करते हैं। नैशविले के मुताबिक, उनके फैंस को उनका पेट काफी पसंद है और उन्हें कई बार टाइट कपड़े पहनकर वीडियो शूट करने की रिक्वेस्ट आती है।  


फील करती हैं सेक्सी 
नैशविले के मुताबिक, ऐसे कई लोगों के मैसेज उन्हें आते हैं जो उनके लिए अपनी वाइफ को छोड़ने के लिए तैयार हैं। नैशविले कहती हैं कि वो अपनी स्किन में काफी कम्फर्टेबल हैं और उन्हें काफी सेक्सी फील होता है। उनकेदोस्त और परिवार वाले भी उनका पूरा सपोर्ट करते हैं।  


खाना खाते हुए पोस्ट करती है वीडियो 
नैशविले अपने फैंस के लिए कई तरह की चीजें खाते हुए वीडियोज अपलोड करती हैं। उन्हें लोग फूड आइटम्स की लिस्ट भेजते हैं, जो वो उन्हें खाते हुए देखना चाहते हैं। अपने वीडियोज में नैशविले एक बार में कई पिज्जा खाती हैं। इसके अलावा वो अपने पेट के साथ खेलते हुए वीडियोज अपलोड करती हैं। 
 

Share this article
click me!