वॉशिंग मशीन के दरवाजे में दिखा बच्चे का हाथ, खोलते ही चीख उठी मां

फ्लोरिडा में तीन साल के बच्चे की मौत वॉशिंग मशीन में बंद होने से हो गई। इस घटना ने लोगों का दिल दहला दिया।

फ्लोरिडा: छोटे बच्चों पर माता-पिता खास ध्यान रखते हैं। ऐसा जरुरी भी है। थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। फ्लोरिडा में रहने वाली एक फैमिली में तीन साल के बच्चे की मौत वॉशिंग मशीन में फंसने से हो गई। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चा वॉशिंग मशीन से खेल रहा था। उस समय बच्चे के पेरेंट्स वहां नहीं थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बच्चा या तो खेलते हुए मशीन में बंद हो गया या फिर उसके साथ खेल रहे बच्चों ने मशीन का दरवाजा बंद कर दिया। जिससे अंदर दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। जब बच्चे के पेरेंट्स ने काफी देर तक उसे नहीं देखा, तो उसकी खोज शुरू हुई। आखिर में मशीन में बच्चे का हाथ नजर आया, जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई थी। 

Latest Videos

बच्चों पर खास ध्यान देने की अपील 
इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बच्चों पर खास ध्यान देने की भी अपील की गई है। अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि वॉशिंग मशीन कौन से ब्रांड का था और उसका मॉडल क्या है? 

जानलेवा बना वॉशिंग मशीन 
साल 2014 के बाद से वॉशिंग मशीन में बच्चों की मौत के मामले बढ़ गए हैं। 2018 में मोंट्रियल में दो बच्चों की मौत भी वॉशिंग मशीन में बंद होने के कारण हुई थी। इसके अलावा एक बच्चे की मौत ड्रायर में फंसने से हो गई थी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा