दुनिया का सबसे महंगा ब्रेकअप!

Published : Nov 04, 2019, 02:50 PM ISTUpdated : Nov 04, 2019, 04:05 PM IST
दुनिया का सबसे महंगा ब्रेकअप!

सार

मकाऊ के गैम्बलिंग टायकून एल्विन चाउ काफी रईस हैं। एल्विन शादीशुदा होने के बावजूद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में रहते थे। अब खबर आई है कि आखिरकर 5 साल तक अपनी पत्नी को धोखा देने के बाद एल्विन ने अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप कर लिया है। लेकिन इसकी उन्हें अच्छी-खासी कीमत चुकानी पड़ी है। 

मकाऊ: प्यार कभी भी और कहीं भी हो जाता है। मकाउ के मशहूर जुआरी एल्विन हमेशा अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ के लिए चर्चा में रहते हैं। पत्नी के होते हुए भी एल्विन मॉडल मैंडी लियू के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों 2014 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, रिश्ते की शुरुआत में मैंडी को पता नहीं था कि एल्विन शादीशुदा हैं।  

महंगा पड़ा ब्रेकअप 
एल्विन ने पांच साल के बाद अब मैंडी से ब्रेकअप कर लिया है। बताया जा रहा है कि इसके बदले मैंडी ने एल्विन से साढ़े तीन अरब रुपए लिए हैं। मैंडी ने बताया था कि कैसे उसने अनजाने में एल्विन को दिल दे दिया था लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि एल्विन शादीशुदा हैं। फिर भी उसने रिश्ता जारी रखा। 

पत्नी को तलाक देने से किया इंकार 
एल्विन की पत्नी हैंडी चान को जब अपने पति के अफेयर के बारे में पता चला था, उस वक्त वो प्रेग्ननेंट थी। उसने अपने पति से तलाक भी मांगा लेकिन एल्विन ने उसे तलाक देने से इंकार कर दिया। इसके बाद अगले पांच साल में एल्विन की प्रेमिका मैंडी भी दो बार प्रेग्नेंट हुई।  

अब हुए अलग 
पांच साल के बाद अब जाकर एल्विन ने अपनी पत्नी को ही चुना। उसने मैंडी से रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया है। लेकिन इसके बदले उसने मैंडी को साढ़े तीन अरब रुपए दिए हैं। साथ ही अपने और मैंडी के तीन बच्चों का भी खर्च उठाने का वादा किया है। 

रईस जुआरी हैं एल्विन 
एल्विन की गिनती एशिया के रईस जुआरियों में होती है। मैंडी को साढ़े तीन अरब चुकाने वाले एल्विन की कुल सम्पति 1 खरब 41 अरब आंकी गई है। एल्विन की लविश लाइफ की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ