सिरफिरे आशिक और माशूका का आतंक, एयर होस्टेस को 'इसलिए' दी खौफनाक सजा

Published : Aug 19, 2019, 02:45 PM ISTUpdated : Aug 19, 2019, 03:18 PM IST
सिरफिरे आशिक और माशूका का आतंक, एयर होस्टेस को 'इसलिए' दी खौफनाक सजा

सार

प्यार इंसान को पागल कर देता है। लेकिन ये पागलपन जब दूसरों को नुकसान पहुंचाने लगे, तो इंसान को थोड़ा सजग हो जाना चाहिए। अब देखिये ना...इस कपल को चंद घंटों की फ्लाइट में दूर बैठना इतना नागवार लगा कि उन्होंने एयर होस्टेस के साथ क्रूरता की हद पार कर दी।

चीन: कोरा पर लोग अपने साथ हुए अलग-अलग एक्सपीरियंस शेयर करते हैं। इस साइट पर हाल ही में लोगों से फ्लाइट में हुए सबसे खराब अनुभव शेयर करने को कहा गया था। इसी में एक शख्स ने तीन साल पहले हुई एक घटना का जिक्र किया। 

वैसे ही चीनी लोग अपने बुरे व्यवहार के कारण पूरी दुनिया में बदनाम हैं। एक यूजर ने कोरा पर तीन साल पहले एयर एशिया के साथ अपने फ्लाइट एक्सपीरियंस को शेयर किया। इसमें एक कपल ने साथ में सीट ना मिलने पर एयर होस्टेस के साथ क्रूर व्यवहार किया। 

साथ बैठना चाहता था सनकी कपल 
दरअसल, इस कपल को फ्लाइट में साथ ट्रैवल करना था। लेकिन उन्हें सीट्स साथ नहीं मिल पाई। दोनों ने फ्लाइट अटेंडेंट से उनकी सीट साथ करने को कहा। लेकिन सीट्स अवेलेबल नहीं होने के कारण फ्लाइट अटेंडेंट ऐसा नहीं कर पाई। इससे कपल को गुस्सा आ गया। 

एयर होस्टेस के साथ किया ऐसा व्यवहार 
प्रेमिका ने एयर होस्टेस के मुंह पर गर्म पानी और खौलता नूडल फेंक दिया। इसके बाद एयर होस्टेस चीखने लगी। आसपास के लोग इस घटना का वीडियो ही बनाने में व्यस्त रहे। 

परेशान हुए बाकी यात्री 
बाद में प्लेन को वापस मोड़ लिया गया। ताकि फ्लाइट में आगे कोई और परेशानी ना हो। प्लेन से सिरफिरे प्रेमी-प्रेमिका को निकालने के 90 मिनट के बाद प्लेन ने टेक ऑफ किया। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली