हाथ सूज गए और बहने लगा खून, फिर भी महामारी के शिकार मरीजों की सेवा में दिन-रात लगी है यह नर्स

चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। हजारों की संख्या में इस वायरस से पीड़ित लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, जहां आइसोलेशन वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। उनके इलाज में लगे डॉक्टरों और नर्सों को एक मिनट की फुर्सत नहीं मिल रही है। 
 

Manoj Jha | Published : Feb 3, 2020 10:27 AM IST

हटके डेस्क। चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। हजारों की संख्या में इस वायरस से पीड़ित लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, जहां आइसोलेशन वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। उनके इलाज में लगे डॉक्टरों और नर्सों को एक मिनट की फुर्सत नहीं मिल रही है। डॉक्टरों और नर्सों को आराम करने का समय तक नहीं मिल पा रहा है। वहीं, कुछ नर्सों ने अपने बाल भी कटवा लिए, ताकि इन्फेक्शन से बचाव हो सके और बालों की साज-सज्जा में वक्त नहीं लगाना पड़े। लगातार ग्लब्स पहने और मास्क लगाए डॉक्टरों व नर्सों को इसका भी ध्यान रखना पड़ रहा है कि मरीजों का इलाज व देख-रेख करने के दौरान कहीं वे संक्रमण के शिकार नहीं हो जाएं। उन्हें अपने हाथों को डिसइन्फेक्ट करने के लिए एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। इसके इस्तेमाल से एक नर्स के हाथ काफी सूज गए और उनसे खून बहने लगा, फिर भी वह मरीजों की देखभाल में लगातार लगी हुई है।

वायरस के शिकार लोगों के लिए छोड़ा घर
22 साल की यह नर्स हुनान स्थित अपना घर छोड़ वुहान के अस्पताल में पहुंच गई, जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज हैं। वुहान भी हुनान प्रोविन्स में है। हु पेई नाम की यह नर्स हुनान के चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ इन्फेक्शस डिजीजेज में काम करती है। लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सेवा के लिए वह वुहान आ गई।

Latest Videos

घर वालों को लिखा भावुक पत्र
इस नर्स ने अपने घर वालों को एक पत्र लिखा, जिसमें उसकी भावनाएं सामने आई हैं। उसने लिखा कि उसका जन्म 90 के दशक में हुआ और जब वह बहुत छोटी थी, तभी 2002-2003 में सार्स (SARS) वायरस के फैलने से काफी लोग बीमार पड़ गए थे। बहुत से लोगों की मौत भी इस महामारी से हो गई थी। उस समय मेडिकल स्टाफ की कोशिशों से ही वह इस बीमारी की चपेट में आने से बच सकी। यह बात उसे याद है। इसलिए जब कोरोना वायरस से लोगों का जीवन खतरे में है तो यह उसका कर्त्तव्य है कि वह उनके लिए जो भी संभव हो, करे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेटर
चीनी सोशल मीडिया वीबो पर उसका लेटर शेयर किया गया और वह वायरल हो गया। जो भी इस नवजवान नर्स की कहानी पढ़ रहा है, वह काम के प्रति उसकी लगन और निष्ठा की प्रशंसा कर रहा है। साथ ही, उसके हाथों की हालत को देख कर दुख भी जता रहा है। एल्कोहल और पानी से बार-बार हाथों को साफ करने के कारण उसकी हथेली की चमड़ी से खून का रिसाव हो रहा है। उस नर्स ने लिखा है कि उसके घर वाले उसकी हालत को देख कर चिंतित हैं, लेकिन उसे भरोसा है कि मास्क और दूसरे सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करने से वह सुरक्षित रहेगी और मरीजों की देखभाल करती रहेगी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?