भारत की नहीं है आजाद मां-कैद बच्चे की मार्मिक तस्वीर, दूध के आगे आड़े नहीं आ पाया कानून

Published : Dec 29, 2019, 11:31 AM ISTUpdated : Dec 29, 2019, 01:33 PM IST
भारत की नहीं है आजाद मां-कैद बच्चे की मार्मिक तस्वीर, दूध के आगे आड़े नहीं आ पाया कानून

सार

भारत में इन दिनों नागरिकता कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। कानून को लेकर विरोध जता रहे लोग जमकर सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इसी बीच एक तस्वीर भारत की बताकर शेयर की गई, जबकि इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है। 

हटके डेस्क: सोशल मीडिया ऐसी जगह है, जहां लोग अपने विचार और अपनी भावनाएं सबके सामने रखते हैं। हालांकि, इस सुविधा के कारण कई लोग अफवाह भी तेजी से फैलाते हैं। इन अफवाहों को लोग सच मान लेते हैं और फिर शुरू होते हैं दंगे। मां की ममता दिखते एक प्यारी तस्वीर लोगों ने शेयर तो की, लेकिन गलत जानकारी के साथ। 

सीएए से नहीं है कोई लेना देना 
इस तस्वीर को लोग सीएए और एनआरसी से जोड़कर शेयर कर रहे हैं। कहा गया कि मां डिटेंशन सेंटर के अंदर थी और बच्चा बाहर। मां इस तरह अपने बच्चे को दूध पिलाती दिखी। लेकिन ये मात्र अफवाह है। इस तस्वीर का भारत से कोई लेना-देना नहीं है।  

अर्जेंटीना की है ये खूबसूरत तस्वीर 
दरअसल, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर 2013 में ही शेयर की गई थी। ये ममतामयी तस्वीर अर्जेंटीना के बररीओ प्रांत का है। वहां आईएमएफ के समय पुलिस ने कई इलाकों को घेर दिया था। इस दौरान कई लोग पुलिस द्वार बनाए गए घेरे से बाहर भाग गए थे जबकि कई वहीं फंसे रह गए थे। तभी इस तस्वीर को खींचा गया था। इसमें मां घेरे से बाहर आ गई थी लेकिन बच्चा पिता के साथ अंदर ही रह गया था। तभी इस खूबसूरत तस्वीर को खींचा गया। 


 

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो