भारत की नहीं है आजाद मां-कैद बच्चे की मार्मिक तस्वीर, दूध के आगे आड़े नहीं आ पाया कानून

भारत में इन दिनों नागरिकता कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। कानून को लेकर विरोध जता रहे लोग जमकर सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इसी बीच एक तस्वीर भारत की बताकर शेयर की गई, जबकि इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2019 6:01 AM IST / Updated: Dec 29 2019, 01:33 PM IST

हटके डेस्क: सोशल मीडिया ऐसी जगह है, जहां लोग अपने विचार और अपनी भावनाएं सबके सामने रखते हैं। हालांकि, इस सुविधा के कारण कई लोग अफवाह भी तेजी से फैलाते हैं। इन अफवाहों को लोग सच मान लेते हैं और फिर शुरू होते हैं दंगे। मां की ममता दिखते एक प्यारी तस्वीर लोगों ने शेयर तो की, लेकिन गलत जानकारी के साथ। 

सीएए से नहीं है कोई लेना देना 
इस तस्वीर को लोग सीएए और एनआरसी से जोड़कर शेयर कर रहे हैं। कहा गया कि मां डिटेंशन सेंटर के अंदर थी और बच्चा बाहर। मां इस तरह अपने बच्चे को दूध पिलाती दिखी। लेकिन ये मात्र अफवाह है। इस तस्वीर का भारत से कोई लेना-देना नहीं है।  

Latest Videos

अर्जेंटीना की है ये खूबसूरत तस्वीर 
दरअसल, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर 2013 में ही शेयर की गई थी। ये ममतामयी तस्वीर अर्जेंटीना के बररीओ प्रांत का है। वहां आईएमएफ के समय पुलिस ने कई इलाकों को घेर दिया था। इस दौरान कई लोग पुलिस द्वार बनाए गए घेरे से बाहर भाग गए थे जबकि कई वहीं फंसे रह गए थे। तभी इस तस्वीर को खींचा गया था। इसमें मां घेरे से बाहर आ गई थी लेकिन बच्चा पिता के साथ अंदर ही रह गया था। तभी इस खूबसूरत तस्वीर को खींचा गया। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral