मलेशिया में एक युवक द्वारा कुत्ते के साथ क्रूरता की हद पार करने का मामला सामने आया है। यहां लोगों ने देर रात एक युवक को बाइक के पीछे कुत्ते को बांधकर दौड़ाते हुए देखा।
मलेशिया: कुत्तों को सबसे वफादार जानवर माना जाता है। कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ते अपनी जान की परवाह भी नहीं करते। लेकिन वहां इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इन बेजुबान जानवरों को टॉर्चर करते हैं। उन्हें तकलीफ देकर अच्छा महसूस करते हैं। ऐसा ही एक मामला मलेशिया से सामने आया है।
मलेशिया में लोगों ने देर रात एक शख्स को बाइक पर हंसते देखा। इस शख्स की बाइक के पीछे रस्सी से एक कुत्ता बंधा था। शख्स बाइक को पूरी रफ़्तार से दौड़ा रहा था। बेचारे बेजुबान कुत्ते के पंजे से खून निकल रहा था। फिर भी शख्स क्रूरता दिखाते हुए उसे घसीटता रहा।
इस घटना को देखने वाले लोगों ने बतायाकि थोड़ी देर के लिए लाइट रेड होने पर शख्स ने गाड़ी रोकी। बाइक के रुकते ही कुत्ता वहीं चित हो गया। लेकिन जैसे ही ग्रीन सिग्नल हुआ, शख्स ने बाइक बढ़ा दी। इससे कुत्ता भी पीछे खींचने लगा।
लोगों ने शख्स को रोकने की काफी कोशिश की। लेकिन उसने फुल स्पीड में बाइक दौड़ा दी। लोगों ने इसकी जानकारी एनिमल अब्यूज टीम को दी। जिसके बाद टीम ने शख्स को अरेस्ट कर लिया। जब उससे ऐसा करने का कारण पूछा गया, तो उसने जवाब दिया कि कुत्ता बाइक की बास्केट में नहीं बैठ रहा तह। इसलिए उसे बांधना पड़ा।
कुत्ते के पंजों से खून निकल रहा था। इतना ही नहीं, उसकी छाती और बॉडी के अन्य हिस्सों पर भी चोट लगी थी। टीम ने उसे बचाया और डॉक्टर के पास ले गए। जहां वो डरी-सहमी दिखी।