पंजे से निकलता रहा खून, कुत्ते को बाइक से बांध घसीटता रहा हैवान

मलेशिया में एक युवक द्वारा कुत्ते के साथ क्रूरता की हद पार करने का मामला सामने आया है। यहां लोगों ने देर रात एक युवक को बाइक के पीछे कुत्ते को बांधकर दौड़ाते हुए देखा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2019 10:44 AM IST / Updated: Nov 11 2019, 04:15 PM IST

मलेशिया: कुत्तों को सबसे वफादार जानवर माना जाता है। कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ते अपनी जान की परवाह भी नहीं करते। लेकिन वहां इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इन बेजुबान जानवरों को टॉर्चर करते हैं। उन्हें तकलीफ देकर अच्छा महसूस करते हैं। ऐसा ही एक मामला मलेशिया से सामने आया है। 

मलेशिया में लोगों ने देर रात एक शख्स को बाइक पर हंसते देखा। इस शख्स की बाइक के पीछे रस्सी से एक कुत्ता बंधा था। शख्स बाइक को पूरी रफ़्तार से दौड़ा रहा था। बेचारे बेजुबान कुत्ते के पंजे से खून निकल रहा था। फिर भी शख्स क्रूरता दिखाते हुए उसे घसीटता रहा।  

Latest Videos

इस घटना को देखने वाले लोगों ने बतायाकि थोड़ी देर के लिए लाइट रेड होने पर शख्स ने गाड़ी रोकी। बाइक के रुकते ही कुत्ता वहीं चित हो गया। लेकिन जैसे ही ग्रीन सिग्नल हुआ, शख्स ने बाइक बढ़ा दी। इससे कुत्ता भी पीछे खींचने लगा। 

लोगों ने शख्स को रोकने की काफी कोशिश की। लेकिन उसने फुल स्पीड में बाइक दौड़ा दी। लोगों ने इसकी जानकारी एनिमल अब्यूज टीम को दी। जिसके बाद टीम ने शख्स को अरेस्ट कर लिया। जब उससे ऐसा  करने का कारण पूछा गया, तो उसने जवाब दिया कि कुत्ता बाइक की बास्केट में नहीं बैठ रहा तह। इसलिए उसे बांधना पड़ा। 

कुत्ते के पंजों से खून निकल रहा था। इतना ही नहीं, उसकी छाती और बॉडी के अन्य हिस्सों पर भी चोट लगी थी। टीम ने उसे बचाया और डॉक्टर के पास ले गए। जहां वो डरी-सहमी दिखी। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान