बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतेगा ये भिखारी!

Published : Aug 19, 2019, 12:21 PM ISTUpdated : Aug 19, 2019, 12:38 PM IST
बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतेगा ये भिखारी!

सार

आपने आजतक कई तरह के भिखारी देखे होंगे। कुछ दिव्यांग होने का नाटक करते हैं तो कुछ छोटे बच्चों का हवाला देकर भीख मांगते हैं। लेकिन आज जिस भिखारी को आप देखेंगे, उसने एक्टिंग के मामले में सभी भिखारियों को पीछे छोड़ दिया है। 

मलेशिया: मंदिर की सीढ़ियों पर या चलते-फिरते सड़कों पर, आपको भिखारी हर जगह दिख जाएंगे। हर भिखारी का पैसे मांगने का स्टाइल अलग ही होता है। कोई अपन ेछोटे बच्चों का हवाला देकर भीख मांगता है तो कोई अपने कटे पैर दिखाकर इमोशनल करता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को देख आपको हंसी के साथ हैरत भी होगी। 


फेसबुक पर एक ग्रुप में पोस्ट हुए इस वीडियो को अबतक साढ़े पांच लाख से ज्यादा बार देखा गया है। इस वीडियो में एक भिखारी सीढ़ियों पर बैठकर भीख मांग रहा है। जैसे ही उसके पास से लोग गुजरते हैं, वो जोर-जोर से रोने लगता है। उसका रोना सुन लोग उसे पैसे दे दते हैं। लेकिन एक बार इंसान वहां से गुजर जाता है, तो वो आराम से पैसे गिनने लगता है।  


ये वीडियो मलेशिया का बताया जा रहा है। भिखारी का ये वीडियो कुछ दूर पर कार में बैठे एक शक्स ने शूट किया है। साथ ही भिखारी का नाटक देख शख्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता। 

नीचे देखें वीडियो: 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ