आधे रास्ते हो गया बस का जबरदस्त एक्सीडेंट, सब परेशान थे और वो सेल्फी ले रहा था

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। फेसबुक से लेकर इंस्टा तक में ये तस्वीर छाई हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 3:25 AM IST / Updated: Mar 11 2020, 12:58 PM IST

हटके डेस्क: जबसे इंटरनेट की पहुंच आम इंसान तक हुई है, तब से एक टर्म जो सबसे ज्यादा मशहूर हुआ है, वो है वायरल। वायरल यानि देखते ही देखते किसी तस्वीर या खबर की पहुंच ज्यादा लोगों तक हो जाना। सोशल मीडिया के जरिये अब किसी खबर को तुरंत वायरल होने में समय नहीं लगता। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी। 

सेल्फी के थे दीवाने 
वायरल हो रही इस तस्वीर में एक ही शख्स है। उसकी दो अलग-अलग सिचुएशन दिखाती ये तस्वीर आपको भी गुदगुदा देगी। तस्वीर के पहले हिस्से में ये शख्स बस की सवारी करने से पहले सेल्फी लेता नजर आया। उसके चेहरे की ख़ुशी बता रही है कि वो इस बस राइड के लिए कितना एक्ससाइटेड था। इसके बाद जो उसने तस्वीर ली, वो उसी बस के एक्सीडेंट के बाद की तस्वीर है। इस तस्वीर में पीछे उसके बस का एक्सीडेंट हो चुका है। और ये शख्स उसके साथ सेल्फी ले रहा है। एक्सीडेंट के बाद उसका पूरा चेहरा मिट्टी से गंदा हो गया, लेकिन सेल्फी जरुरु है। सो उसने सेल्फी लेकर शेयर कर दी।  

Latest Videos

लोगों ने किये अलग-अलग कमेंट्स 
इस वायरल तस्वीर पर अलग-अलग लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किये। जहां ज्यादातर लोगों ने इस तस्वीर के बाद शख्स के सेल्फी प्रेम की तारीफ की। वहीं कुछ ने लिखा कि सेल्फी की जगह उसे बस वालों की मदद करनी चाहिए थी। तस्वीर में मौजूद शख्स की पहचान तो नहीं हो पाई। ना ही पता चला कि शख्स कौन है, लेकिन फेसबुक हो या इंस्टाग्राम, ये तस्वीर हर तरफ देखने को मिल रही है। बिना पहचान के ही ये शख्स मशहूर हो गया। अब उसकी इस एक तस्वीर पर कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts