
मलेशिया: आज के समय में दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो जीवनसाथी ढूंढने के लिए कई तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेते हैं। ये लोग या तो डेटिंग एप पर अपने लिए डेट्स की तलाश करते हैं या फिर मैट्रिमोनियल साइट पर अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो हर एक काम के लिए हटकर सोचते हैं।
सड़कों पर लगवाए होर्डिंग्स
अगर आप मलेशिया के टेरेंगगनु की सड़कों से गुजरेंगे तो वहां एक लड़के की तस्वीर बड़े-बड़े होर्डिंग्स में आपको नजर आएंगे। इन होर्डिंग्स में दिखने वाले शख्स की पहचान मलेशिया में रहने वाले नूर अजिरो के रूप में हुई। 35 साल के अजिरो जीवनसाथी की तलाश में है। अजिरो की उम्र 35 साल है। उनका वजन 55 केजी है। अजिरो ने मलेशिया के टेरेंगगनु की सड़कों में अपनी तस्वीरों के साथ शादी के दिलवाए गए एड में ये सारी जानकारी दिलवाई है। उनके इस तरीके ने लोगों का काफी ध्यान खींचा।
नाम, उम्र और वजन के साथ दिया एड
अजिरो ने जो बैनर लगाया है उसमे उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ अपना नाम, उम्र भी मेंशन किया है। अजिरो को उम्मीद है कि जल्द ही किसी लड़की को उनके एड में दिलचस्पी आएगी और वो उनसे शादी के लिए आगे बढ़कर आएगी। फिलहाल अजिरो शादी के लिए लड़की का इन्तजार कर रहे हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News