बॉडी बनाने की सनक में शख्स का हुआ खौफनाक हाल, अंदर से सड़ने लगा मांस

रूस के रहने वाले किरील टेरेशिन ने कार्टून कैरेक्टर पोपेये जैसी बॉडी बनाने के लिए जो किया, उसने उसे मौत की दहलीज पर पहुंचा दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2019 6:05 AM IST / Updated: Nov 21 2019, 01:13 PM IST

रूस: दुनिया में कई लोग हैं, जो कसी हुई बॉडी बनाने का सपना देखते हैं। इनमें से कुछ कड़ी मेहनत करके बॉडी बनाने में विश्वास रखते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जो शॉर्टकट के जरिये ऐसा करना चाहते हैं। इस शॉर्टकट के चक्कर में कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है। ऐसा ही कुछ हुआ रूस में रहने वाले 23 साल के किरील टेरेशिन के साथ। अगर समय पर उसकी सर्जरी नहीं की जाती, तो उसकी मौत हो सकती थी। 

शरीर में भर लिया तीन लीटर पेट्रोलियम जेली 
किरील टेरेशिन पेशे से बॉडीबिल्डर हैं। उन्हें अपनी बॉडी को कार्टून कैरेक्टर पोपेये, द सेलर मैन जैसा बनाना था। इस कैरेक्टर की बाइसेप काफी फूली होती है। इसके लिए किरील ने अपनी बाजुओं में तीन लीटर पेट्रोलियम जेली भर ली। इससे उसके बाजू काफी ज्यादा मोटे हो गए। 

Latest Videos

अंदर से सड़ने लगे मसल्स 
किरील ने सर्जरी से अपनी बॉडी में जेली भर ली। इससे उसकी बॉडी तो पोपेये जैसी हो गई लेकिन उसकी तबियत लगातार खराब रहने लगी। उसे तेज बुखार और बदन में भी दर्द होने लगा। इतना ही नहीं, सर्जरी के बाद किरील काफी कमजोर भी हो गया। उसके मसल्स अंदर से सड़ने लगे थे।

सर्जरी कर बचाई गई जान 
डॉक्टर्स ने किरील को सर्जरी कर जेली निकलवाने की सलाह दी। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो उसकी मौत हो सकती थी। इस सर्जरी में किरील की बाजुओं से जेली निकाली गई। डॉक्टर्स ने बताया कि पेट्रोलियम जेली के कारण किरील की बाजुओं में खून का प्रवाह बाधित हो रहा था। हालांकि अब सर्जरी के कुछ महीनों के बाद ही किरील की स्थिति नॉर्मल होगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?