बिल्ली के साथ दरिंदगी, हंसती रही महिला

कुछ लोग मौज-मजे के लिए जानवरों के साथ क्रूरता भरा व्यवहार करते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सिंगापुर में सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2020 6:45 AM IST / Updated: Mar 14 2020, 01:26 PM IST

हटके डेस्क। कुछ लोग मौज-मजे के लिए जानवरों के साथ क्रूरता भरा व्यवहार करते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल में सिंगापुर में सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक शख्स ने पालतू जिंजर कैट को परेशान करना शुरू कर दिया। उसने बिल्ली को कान से पकड़ कर उठा लिया और उसके साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दी। बिल्ली इससे इतनी परेशान हो गई कि उसने पेशाब कर दिया। वहीं, पास में खड़ी एक महिला बिल्ली के तंग किए जाने पर खूब जोर-जोर से हंसती रही। 

वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर डाला
इधर वह शख्स बिल्ली के साथ क्रूरतपूर्ण व्यवहार कर रहा था और महिला इसका वीडियो बना रही थी। उसने इस घटना का 24 सेकंड का वीडियो बना लिया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद यह मामला लोगों की नजर में आया। वीडियो में दिख रहा है कि उस शख्स ने बिल्ली को गर्दन से पकड़ रखा है और उसे चोट पहुंचा रहा है। वहीं, पास खड़ी महिला हंस रही है। 

Latest Videos

क्यों किया बिल्ली को परेशान
बताया गया कि वह शख्स इसलिए गुस्से में आ गया, क्योंकि बिल्ली ने फर्श पर पेशाब कर दिया था। जब उस शख्स ने बिल्ली को परेशान करना शुरू कर दिया तो उसने डर के मारे फिर पेशाब कर दिया। इसके बाद वह आदमी और ज्यादा गुस्से में आ गया और उसने उठा कर पटकना शुरू कर दिया। इस बीच, महिला लगातार हंसती रही।

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया गुस्सा
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो यूजर्स ने बिल्ली के साथ ऐसा क्रूर व्यवहार देख कर काफी गुस्सा जताया। लोगों ने उस शख्स के एक बेजुबान पशु के साथ क्रूर व्यवहार की निंदा तो की ही, उस महिला के व्यवहार पर भी हैरत जताई जो बिल्ली के साथ किए जा अमानवीय हरकतों का वीडियो बना रही थी और हंस रही थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना की शिकायत एसपीसीए (सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुअल्टी टू एनिमल्स), सिंगापुर से की है और उस शख्स व महिला पर कार्रवाई करने की मांग की है।   

 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट