2020 में यहां फैली रहस्यमय बीमारी, मरीजों को रखा जा रहा सभी से दूर

Published : Jan 04, 2020, 05:55 PM ISTUpdated : Jan 05, 2020, 05:04 PM IST
2020 में यहां फैली रहस्यमय बीमारी, मरीजों को रखा जा रहा सभी से दूर

सार

नए साल की शुरुआत के कुछ ही दिनों में चीन से एक खबर सामने आई। यहां एक रहस्यमय बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इस बीमारी के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।   

चीन: संक्रमित बीमारियां ज्यादातर किसी देश में एयरपोर्ट के जरिये पहुंचता है। कोई व्यक्ति बाहर के देश से संक्रमण लेकर पहुंचता है और फिर उस देश में कई लोगों को इससे ग्रसित कर देता है। नए साल में ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया, जहां कुछ ही दिनों में करीब 50 लोग अजीबोगरीब संक्रमण से ग्रस्त हो गए।  

फ्लू जैसे हैं लक्षण 
द स्टार की खबर के मुताबिक, इस संक्रमण का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। चीन के वुहान प्रान्त में फैले इस संक्रमण से अभी तक लगभग 50 लोग ग्रस्त पाए गए हैं। इसमें इंसान को सर्दी-खांसी हो जाती है। एक साथ इतने लोगों में ये लक्षण देख प्रशाशन अलर्ट मोड पर है।  

तेजी से फ़ैल रहा है वायरस 
जानकारी के मुताबिक, न्यू ईयर ईव पर चीन में इस संक्रमण से लगभग 27 लोग बीमार पड़ गए थे। इसके बाद अगले तीन दिन में ऐसे कई और मामले सामने आए। इतने कम समय में ये बीमारी हॉन्ग-कॉन्ग, मकाऊ,, ताइवान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और मलेशिया तक फैल गया है। हर जगह इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।  

ऐसे हैं लक्षण 
इस बीमारी में लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है। इसके अलावा तेज बुखार भी हो जाता है। इससे ग्रस्त मरीजों को बिल्कुल अलग रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक हुई रिसर्च के अनुसार ये बीमारी इंसान को इंसान से नहीं फैलती। डॉक्टर्स इस रहस्यमय बीमारी की जांच में लगी है। 
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली