जैसे ही मां के गर्भ से बाहर निकला बच्चा, मां की छाती से हटाकर रख दिया गया सबसे दूर

कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां तक कि इससे गर्भ में पल रहे शिशु भी सुरक्षित नहीं हैं।
 

Manoj Jha | Published : Mar 15, 2020 10:05 AM IST

हटके डेस्क। कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पहले यह माना जा रहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार ज्यादातर बड़ी उम्र के लोग ही होते हैं, पर इससे गर्भ में पल रहे शिशु भी सुरक्षित नहीं हैं। अभी हाल ही में लंदन में एक नवजात को कोरोना वायरस से इन्फेक्शन का शिकार पाया गया। इससे लोगों में इस वायरस का और भी ज्यादा आतंक फैल गया है।

मां को था न्यूमोनिया का डर
बच्चे को जन्म देने के पहले मां को न्यूमोनिया होने की आशंका हुई। उसमें न्यूमोनिया जैसे लक्षण उभर रहे थे। वह तत्काल हॉस्पिटल गई। वहां जांच में पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। लेकिन जब तक उसकी जांच के परिणाम सामने आए, उसने बच्चे को जन्म दे दिया था। इसके तत्काल बाद नवजात का भी टेस्ट किया गया। उसे भी कोरोना का संक्रमण हो चुका था।

Latest Videos

क्या गर्भ में ही हुआ संक्रमण 
नॉर्थ मिडलसेक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स इस बात को कन्फर्म नहीं कर सके हैं कि क्या नवजात को गर्भ में ही कोरोना का संक्रमण हो गया था या जन्म लेने के बाद ऐसा हुआ। अभी तक इस बात का पता चल नहीं सकता है कि प्रेग्नेंट महिला अगर कोरोना वायरस से संक्रमित है तो क्या उसका बच्चा भी इस संक्रमण का शिकार गर्भ में ही हो जाएगा। कोरोना के लक्षण बहुत जल्दी उभरते हैं और यह बीमारी तेजी से बढ़ती है। वहीं, एचआईवी और हेपटाइटिस के संक्रमण के लक्षण बहुत समय के बाद दिखाई पड़ते हैं।

नवजात का शुरू हुआ इलाज
टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट सामने आते ही डॉक्टरों ने नवजात का इलाज शुरू कर दिया है, वहीं उसकी मां को एक दूसरे अस्पताल में भेजा गया है, जहां इस तरह के संक्रमण का खास तौर पर ट्रीटमेंट किया जाता है। नॉर्थ मिडलसेक्स हॉस्पिटल से जारी एक स्टेटमेंट में यह बात कही गई है।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट