क्लब में पूल खेल रहे थे दोस्त, टेबल की पॉकेट से बॉल की जगह निकली खौफनाक चीज

Published : Jul 30, 2019, 10:53 AM IST
क्लब में पूल खेल रहे थे दोस्त, टेबल की पॉकेट से बॉल की जगह निकली खौफनाक चीज

सार

ऑस्ट्रेलिया में दोस्तों का एक ग्रुप पूल खलने क्लब पहुंचा था। लेकिन वहां टेबल की पॉकेट से बॉल की जगह जब जहरीले सांप का सिर निकला तो सभी हैरान रह गए। 

ऑस्ट्रेलिया: इस देश को वैसे भी खतरनाक सांपों का घर माना जाता है। कई बार तो लोगों के घरों के टॉयलेट से खतरनाक सांप मिलते हैं। लेकिन एन्जॉयमेंट के लिए क्लब जाएं और वहां भी सांप मिल जाए तो आप क्या करेंगे। 


ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिस्बेन में पूल एन्जॉय करने आए दोस्तों के एक ग्रुप के साथ। ये लोग पूल खेल रहे थे। अचानक जान पूल पॉकेट से इन्होने बॉल निकालनी चाही, तो उसकी जगह अंदर से अजगर सांप निकला। 

इस पूरे घटना की फोटोज ब्रिस्बेन स्नेक कैचर्स ने शेयर की। जिसमें लिखा था कि अगर ऐसा आपके साथ हो जाए तो? साथ ही उन्होंने लोगों को पूल खलेते हुए पॉकेट्स चेक करने की भी सलाह दी।  

फेसबुक पर शेयर किया ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया। अभी तक इसे हजारों बार शेयर किया जा चुका है। साथ ही कुछ लोगों ने इसे खौफनाक बताया तो कुछ लोगों को झांकता हुआ अजगर क्यूट नजर आ रहा है।  

जिस सांप को पूल टेबल की पॉकेट से पकड़ा गया, वो कार्पेट पाइथॉन हैं। ये जहरीले नहीं होते और ज्यादातर इंसानों के बीच ही छिपकर रहना पसंद करते हैं।  
 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर