ढिंचैक पूजा नाच से कर रही सबको पागल, सोशल साइट्स पर कर रही ट्रेंड

Published : Jul 29, 2019, 06:49 PM IST
ढिंचैक पूजा नाच से कर रही सबको पागल, सोशल साइट्स पर कर रही ट्रेंड

सार

ढिंचैक पूजा का नया वीडियो नाच के पागल ने सभी को पगला दिया है। हद तो ये हो गई कि सोमवार सुबह ये गाना ट्रेंड कर रहा था। दो दिन के अंदर ही इस गाने को तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

डेस्क: बिग बॉस में अपना जलवा दिखा चुकी ढिंचैक पूजा एक बार फिर चर्चा में है। उसका नया वीडियो नाच के पागल लोगों के बीच वायरल हो चुका है। लिरिक्स और वीडियो देख लोगों ने एक के बाद एक कई मीम शेयर किये। 

इस वीडियो में दो लड़कियां बेली डांस करती नजर आ रही है। लोग एक तरह जहां इस वीडियो का जबरदस्त ढंग से मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं इसी वजह से ये वायरल भी हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर इस गाने के आने के बाद से कई मीम सामने आए। देखिये ऐसे ही कुछ शानदार मीम्स... 

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर