
मलेशिया: इस बकरी के मालिक ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसकी बकरी एक दिन इतनी मशहूर हो जाएगी। पिछले दिनों एक मलेशियन युवक ने अपनी बकरी की तस्वीर सोशल साइट्स पर अपलोड की, जहां से ये वायरल हो गई।
सफ़ेद रंग की ये बकरी काफी खूबसूरत है। इसके मालिक का नाम अहमद फदजीर है। 21 साल के अहमद पेराक के केराई में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बकरी को कैमरे के लिए पोज करना काफी पसंद है।
जैसे ही अहमद ने इसकी कुछ फोटोज सोशल साइट्स पर शेयर की, उनके घर में कई टीवी चैनल्स वाले पहुंच गए। देखते ही देखते उनकी बकरी मशहूर हो गई। ये बकरी स्विस शानेन नस्ल की है। इस नस्ल की बकरियों का दूध काफी स्वादिष्ट होता है। इस कारण इनकी काफी डिमांड रहती है।
हालांकि, फोटोज शेयर करने से पहले अहमद को भी अहसास नहीं था कि उनकी बकरी इतनी मशहूर हो जाएगी। अहमद के पास इस नस्ल की और 17 बकरियां हैं। लेकिन उनमें ये बकरी काफी फोटोजेनिक है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News