
न्यूयॉर्क: अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में एक महिला है, जिसकी बॉडी में शराब बनती है तो? आपको लगेगा कि हम मजाक कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है।
पिछले दिनों न्यूयॉर्क के हैम्बर्ग में ट्रैफिक पुलिस ने एक महिला को शराब पीकर ड्राइव करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया। महिला बार-बार कहती रही कि उसने ड्रिंक नहीं किया है लेकिन पुलिस को यकीन नहीं हुआ।
जब महिला को अदालत में पेश किया गया तो महिला ने दावा किया कि वो बिना ड्रिंक्स के ही नशे में रहती है। महिला का दावा है कि उसकी बॉडी में अपने आप ही शराब बनती है। महिला ने इसके पीछे अनोखी बीमारी का जिक्र किया।
महिला का कहना है कि उसे ऑटो ब्रीवरी सिंड्रोम नाम की बीमारी है। इस बीमारी को गट फर्मेंटेशन सिंड्रोम भी कहा जाता है। इसमें गैस्ट्रोइंटेस्टिनल यीस्ट सामान्य भोजन से मिलने वाले कार्बोहाइड्रेट को एथेनॉल में बदलने लगता है। इससे शरीर में शराब का स्तर बढने लगता है। इसमें व्यक्ति के शरीर में खुद ही अलकोहल बनने लगता है। यह बात साबित होने के बाद कोर्ट ने महिला को रिहा कर दिया