1 अफवाह ने बर्बाद कर दी किसान की मेहनत, लोग उखाड़ ले भागे साढ़े 4 लाख किलो मूली

चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक किसान के खेत से लोगों ने 500 टन यानी साढ़े चार लाख किलो मूली उखाड़ ली। इसकी वजह बनी एक अफवाह। 

चीन: दुनिया में कई तरह के पड़ोसी मिलते हैं। कुछ एक-दूसरे की मदद करते हैं तो कुछ फूटी आंख नहीं सुहाते। जब पड़ोसियों में बदले की भावना आ जाती है तो इंसान को नुकसान तो उठाना ही पड़ता है। ऐसा कुछ नुकसान उठाना पड़ा चीन के हुबेई प्रान्त में रहने वाले एक किसान के साथ। एक अफवाह के कारण लोगों ने उसके खेत में उगे 500 टन मूली उखाड़ लिए। 

मुफ्त में मूली ले जाओ ऑफर 
मामले की जानकारी देते हुए किसान सू जिओगे ने बताया कि उनके पड़ोसी ने उनसे बातचीत के दौरान कहा कि उनके खेत में उगने वाली मूली सूप का स्वाद बढ़ा देती है। ऐसे में क्या वो उनके खेत से कुछ मूली ले सकते हैं? किसान ने इसके लिए हामी भर दी। लेकिन उसे क्या पता था कि ये हामी एक अफवाह ही उड़ा देगी। पूरे शहर में अफवाह फैल गई कि खेत से हर कोई मुफ्त में मूली ले जा सकता है। 

Latest Videos

अफवाह के बाद जाम हो गया शहर 
जैसे ही ये अफवाह उड़ी, लोग 140 किलोमीटर दूर से ही किसान के खेत में आने लगे। खेत से 2 किलोमीटर दूर तक ट्रैफिक जाम लग गया। लोगों ने आकर खेतों से मूली उखाड़ ली। कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम भी किया। लोगों ने किसान के खेत से 30 लाख रुपए की मूली चुरा ली। 

पुलिस भी लाचार 
इस घटना के बाद किसान ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया लेकिन इस चोरी में हजारों लोग शामिल थे। हर किसी ने मूली को अफवाह के बाद उखाड़ा। ऐसे में पुलिस भी लाचार हो गई। बाद में कुछ लोगों ने डोनेशन के जरिये किसान का नुकसान कम करने की कोशिश की। बाद में किसान ने अपने खेत में गेंहू लगवा दिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara