10th-12th की नहीं, इस स्कूल ने जारी की नर्सरी के टॉपर्स की लिस्ट, पेरेंट्स को होने लगी चिंता

हैदराबाद के एक स्कूल ने अपने नर्सरी से लेकर फर्स्ट स्टैंडर्ड के टॉपर्स की लिस्ट बाकायदा होर्डिंग्स लगवा कर जारी किये। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसपर कई लोगों ने कमेंट किया है। 

हैदराबाद: पढ़ाई-लिखाई के मामले में इन दिनों जबरदस्त प्रतियोगिता चल रही है। माता-पिता अपने बच्चों को टॉपर बनाने के लिए कई तरह के ट्यूशंस लगाते हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले ऐसा बोर्ड्स के स्टूडेंट्स के साथ होता था। लेकिन अब तो नर्सरी और एलकेजी के बच्चों पर भी इतना ही प्रेशर पड़ने लगा है। आलम ये हो गया है कि अब दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स की टॉपर लिस्ट की जगह बच्चों के मार्क्स भी होर्डिंग्स में लगने लगे हैं। 

प्रतियोगिता की भावना जगाने के लिए किया ऐसा 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में प्रिय भारती हाई स्कूल का नाम दिखाई दे रहा है। इस स्कूल ने अपने फर्स्ट स्टैंडर्ड से लेकर एलकेजी तक के टॉपर्स की तस्वीर होर्डिंग में लगाया। इसमें बच्चों को बाकायदा रैंक दी गई है। स्कूल के मुताबिक, इस तरह स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन मिलेगा। बच्चे होर्डिंग में अपनी फोटो देखने के लिए ज्यादा मेहनत करेंगे और उनका पढ़ाई की तरफ ज्यादा झुकाव होगा। 

Latest Videos

लोगों ने किये कई कमेंट्स 
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किए। कुछ लोगों ने इसे गलत बताया। एक यूजर ने कमेंट किया कि बच्चों के बीच कौन दूध जल्दी पियेगा, इसकी प्रतियोगिता होनी चाहिए। कई लोगों ने इसकी आलोचना की। उनका कहना है कि इतने छोटे बच्चों के बीच ऐसी भावना लाना गलत है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल