अस्पताल के बिस्तर पर गिरी पड़ी थी प्रेमिका, जैसे ही आया प्रेमी का कॉल, फटाफट भागी बाथरूम

Published : Feb 24, 2020, 03:16 PM IST
अस्पताल के बिस्तर पर गिरी पड़ी थी प्रेमिका, जैसे ही आया प्रेमी का कॉल, फटाफट भागी बाथरूम

सार

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक लड़की की तस्वीर वायरल हुई। इस तस्वीर में लड़की अस्पताल के बेड पर पड़ी थी। लेकिन लोगों का ध्यान खींचा लड़की के मेकअप ने। 

हटके डेस्क: अस्पताल में लोग बीमारी का इलाज करवाने जाते हैं। जब बीमारी ज्यादा बढ़ जाती है, तब इंसान को एडमिट करने की नौबत आती है। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे शख्स को देखा है जो हॉस्पिटल में एडमिट हो लेकिन उसे अपनी तबियत से ज्यादा फ़िक्र अपने लुक्स ही हो? चीन से एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक लड़की ने अस्पताल में एडमिट होते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन तस्वीरों में लड़की काफी हैवी मेकअप किये नजर आ रही थी। 

बढ़ी बीमारी तो हुई एडमिट 
चीन की रहने वाली वांगने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अपने मेकअप टिप्स और ड्रेसिंग स्टाइल से लोगों को इन्फ्लुएंस करती हैं। लेकिन पिछले दिनों उन्होंने अपनी कुछ ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे देख लोगों ने अपना माथा पीट लिया। दरअसल, वांगने काफी बीमार हो गई थीं। उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। लेकिन उन्होंने हॉस्पिटल बेड से अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों में उन्होंने काफी ज्यादा मेकअप कर रखा था।  

प्रेमी के आने की ख़ुशी में मेकअप 
वांगने ने खुद ही अपनी ये फोटोज अपने फेसबुक पर शेयर की थी। साथ ही फोटो के कैप्शन में इसकी वजह भी लिख दी थी। दरअसल, वांगने अस्पताल में एडमिट थी। लेकिन तभी उन्हें उनके प्रेमी का कॉल आया। जिसने बताया कि वो उससे मिलने अस्पताल आ रहा है। अपने प्रेमी को वांगने अपना उतरा हुआ बीमार चेहरा नहीं दिखाना चाहती थी। इस कारण उसने बीमारी में भी अपना मेकअप किया।  

नेलपेंट भी किया चेंज 
अपने प्रेमी के आने की खबर से बीमार वांगने इतनी खुश हो गई कि उसने कमजोरी में भी जबर्दस्त मेकअप किया। उन्होंने अपन आईब्रोज भी सेट किये। इतना ही नहीं, लिपस्टिक लगाकर उन्होंने नेलपेंट भी लगाया। वांगने चाहती थी कि उनका प्रेमी उन्हें बेस्ट लुक में ही देखे। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स किये। कुछ ने जहां उनके मेकअप की तारीफ की तो वहीं कुछ ने इसे पागलपन बताया।  

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह