2 और 4 साल के बच्चों को काटने जा रहा था सांप, तभी बीच में आ गया कुत्ता

कहा गया है कि कुत्ते से ज्यादा स्वामीभक्त और कोई जानवर नहीं होता। यह मालिक के लिए अपनी जान तक दे देता है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2019 3:59 AM IST / Updated: Oct 08 2019, 10:33 AM IST

हटके डेस्क। कहा गया है कि कुत्ते से ज्यादा स्वामीभक्त दूसरा और कोई जानवर नहीं होता। यह अपने मालिक के लिए जान तक दे देता है। कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त बताया गया है। इतिहासकारों का मानना है कि लोगों ने सबसे पहले कुत्ते को ही पालतू बनाया। कुत्ता गजब का साहसी भी होता है। जब उसके मालिक पर किसी तरह का संकट आता है तो फिर वह अपनी जान की परवाह नहीं करता। ऐसी ही एक घटना पिछले सोमवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में हुई, जहां एक घर के कम्पाउंड में तीन बच्चे पालतू जानवरों के खाने का बर्तन साफ कर रहे थे। वे इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि मौत उनके बहुत करीब आ चुकी है। दरअसल, एक जहरीला सांप बड़ी तेजी से बच्चों की तरफ बढ़ रहा था और किसी भी पल उन्हें काट सकता था।

कुत्ते की पड़ी निगाह
कुत्ता भी वहीं बच्चों के पास था। उसकी नजर उस सांप पर पड़ी जो तेजी से बच्चों की तरफ रेंगता चला जा रहा था। अगले ही क्षण कुत्ता बच्चों के सामने ढाल बन कर खड़ा हो गया। ज्यूस नाम के इस कुत्ते के मालिक गैरी रिचर्डसन ने बताया कि कुत्ते ने गजब का साहस दिखाया और उस सांप पर टूट पड़ा। सांप ने उसे काट लिया। सांप इतना जहरीला था कि उसके काटते ही कुत्ते की पूरी बॉडी सूज गई और वह छटपटाने लगा। लेकिन उसने सांप को घायल कर भागने पर मजबूर कर दिया था और इस तरह बच्चों की जान बचा ली थी। 

तुरंत क्लिनिक ले जाया गया कुत्ता
कुत्ते के मालिक रिचर्डसन तत्काल ज्यूस को लेकर जानवरों के एक क्लिनिक में गए, लेकिन तब तक जहर के असर से उसकी हालत खराब हो चुकी थी। क्लिनिक में डॉक्टरों ने ज्यूस को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन सांप का जहर उसकी पूरी बॉडी के साथ दिमाग में भी फैल चुका था। डॉक्टरों ने उसे होश में लाने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन कुछ देर में उसकी मौत हो गई।

शोक में डूबी फैमिली
कुत्ते की मौत के बाद रिचर्डसन और उनकी पूरी फैमिली शोक में डूब गई। रिचर्डसन ने कहा कि ज्यूस जैसा स्वामीभक्त कुत्ता मिल पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ज्यूस ने अपनी जान देकर मेरे बच्चों को बचाया, यह मैं कभी नहीं भूल सकता और हमेशा उसका आभारी रहूंगा। इसके बाद फैमिली ने उसका अंतिम संस्कार किया। जो भी उस कुत्ते के बारे में सुन रहा है, वह उसकी मौत पर दुख जता रहा है। आसपास के लोग भी ज्यूस को बहुत चाहते थे।  

Share this article
click me!