
हुबेई, चीन। यहां तब चमत्कार हो गया जब 5 साल से कोमा में पड़ा एक शख्स होश में आ गया, जबकि डॉक्टरों ने उसके ठीक होने की कोई संभावना नहीं जतायी थी। डॉक्टरों ने उसे कोमा से निकालने की बहुत कोशिश की थी, पर असफल रहे थे। लेकिन उसकी पत्नी ने लगातार 5 साल तक 20 घंटे उसकी सेवा की, उसके कोमा में रहने के बावजूद उससे बातें करती रही और उसका पसंददीदा संगीत भी बजाती रही। फिर एक दिन वह शख्स होश में आ गया। यह देख कर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए।
कैसे गया कोमा में
ली झिहुआ हुबेई प्रांत के झिंगयांग का रहने वाला है। अगस्त, 2013 में वह उसके स्कूटर को एक बाइक ने टक्कर मार दी। तब वह अपने काम पर जा रहा था। इस एक्सीडेंट के बाद 57 साल का ली झिहुआ कोमा में चला गया। डॉक्टरों ने उसके इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी, पर वह कोमा से बाहर नहीं निकल पाया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसकी पत्नी से कहा कि ली के कोमा से बाहर आन के चांस कम ही हैं। इसके बाद भी उसका इलाज जारी रहा।
पत्नी ने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा
डॉक्टरों के ऐसा कहने के बावजूद उसकी पत्नी गुइहुआन ने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा लागातर पति की देखरेख और सेवा में लगी रही। वह रोज 20 घंटे अपने पति की सेवा में लगाती और ऐसा उसने लगातार 2000 दिन तक किया। इतनी मेहनत से उसका वजन 10 किलो कम गया।
पिछले साल कोमा से निकले ली
पिछले साल ली झिहुआ कोमा से निकले। उन्होंने कहा कि वे कोमा में जरूर थे और बोल नहीं सकते थे, लेकिन वह आसपास की स्थितियों को लेकर सजग थे। ली ने कहा कि उन्हें पता है कि उनकी पत्नी ने उन्हें ठीक करने के लिए क्या किया है। ली ने कहा कि उकी पत्नी उनकी अकेले केयर करती रहीं और सिर्फ 2-3 घंटे की ही नींद लेतीं, ताकि सही समय पर उन्हें खाना और दवाइयां दे सकें। वह उनसे हमेशा बात करती थीं और उनकी फेवरिट म्यूजिक सुनाया करती थीं।
कोमा से निकलने के बाद क्या कहा सबसे पहले
ली झिहुआ जब कोमा से निकले तो सबसे पहले उन्होंने अपनी पत्नी को कहा - आय लव यू। एक्सीडेंट के बाद उन्हें देखने वाले डॉक्टर वान किंगान का कहना था कि जब मरीज ली को अस्पताल लाया गया था, उसकी हालत बहुत ही खराब थी। वह किसी भी चीज को लेकर रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा था। उसके बचने की उम्मीद नहीं के बराबर थी। पर उसकी पत्नी की लंबे समय तक की गई सेवा से वह कोमा से निकल गया और उसे नई जिंदगी मिल गई। डॉक्टर वान किंगान ने कहा कि उसकी पत्नी के लगातार बात करने और उसे म्यूजिक सुनाने से उसका नर्वस सिस्टम भी सही होता गया।
चल रहा ली का इलाज
अब ली के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए उसका इलाज जारी है। उसकी पत्नी उसका मसाज करती हैं और चलने में भी मदद करती हैं, वहीं नर्सें भी इस कोशिश में लगी हैं कि ली की मूवमेंट और बढ़े। डॉक्टरों का कहना है कि ली के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News