जब बच्चों को बचाने के लिए मौत से लड़ गया पूरा परिवार, तेज धार पानी में बह गया हाथियों का झुंड

थाईलैंड के नेशलन पार्क में पिछले दिनों 11 हाथी एक वॉटरफॉल में डूब कर मर गए। ये हाथी पानी में डूब रहे अपने झुंड के एक बच्चे को बचाने के लिए उतरे थे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 9:45 AM IST / Updated: Nov 02 2019, 03:17 PM IST

बैंकॉक। पिछले दिनों थाईलैंड के एक नेशनल पार्क में कई हाथी वॉटरफाल में डूब कर मर गए। दरअसल, झुंड से निकल कर हाथी का एक छोटा बच्चा वॉटरफॉल में उतर गया था और डूबने लगा था। उसे बचाने के लिए हाथियों का झुंड वॉटरफॉल में उतरा, लेकिन पानी की धारा इतनी तेज थी कि सारे हाथी डूबने लगे। उनमें से 11 हाथी डूब कर मर गए। जब पार्क के वॉचमैन ने हाथियों को डूबते देखा तो उसने तुरंत शोर मचाया। इसके बाद रेस्क्यू कर कुछ हाथियों की जान बचाई गई। 

3 साल का हाथी का बच्चा उतरा था पानी में
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से 85 मील दूर खाओ येई नेशलन पार्क स्थित है। इस पार्क में काफी संख्या में हाथी आते हैं। ये हाथी पानी में आराम से उतरते हैं और बाहर भी निकल जाते हैं। उस दिन हाथी का एक 3 साल का बच्चा झुंड से अलग होकर पानी में उतर गया। धारा तेज होने से वह डूबने लगा। जब हाथियों ने बच्चे को डूबते देखा तो उनका पूरा झुंड पानी में उतर पड़ा। 

पहले 6 हाथी डूब गए
वॉटरफॉल में पानी की धारा इतनी तेज थी कि सभी हाथी डूबने लगे। पहले 6 हाथी डूब गए। बाकी हाथी भी पानी में डूबने-उतराने लगे। उनमें से दो हाथी किसी तरह किनारे पर पहुंच पाने में सफल हुए। जब हाथियों को बचाने वाले आए तो उन्होंने देखा कि 6 हाथी पानी में डूब कर मर चुके हैं। किसी तरह बाकी हाथियों को बचाने की कोशिश उन्होंने की। हाथी का बच्चा पहले ही डूब चुका था। बहरहाल, बचाए गए हाथियों की देखभाल पशु चिकित्सक कर रहे हैं। 

ड़्रोन से 5 और मृत हाथियों का पता चला
दूसरे दिन ड्रोन से हाथियों की तलाश शुरू की गई। पार्क के अधिकारियों को संदेह था कि और भी हाथी वॉटरफॉल में डूबे हो सकते हैं। उनका अंदाज सही था। 5 और मृत हाथियों का पता चला। उन्हें पानी से निकाला गया और उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई। 

1992 में भी इस वॉटरफॉल में डूबे थे हाथी
नेशनल पार्क के अधिकारियों का कहना है कि 1992 में भी इस वॉटरफॉल में हाथियों का एक झुंड उतर गया था, जिसमें 8 हाथी डूब कर मर गए थे। अधिकारियों का कहना था कि इस बार ज्यादा ही हाथी मर गए। अब पार्क एडमिनिस्ट्रेशन इस पर विचार कर रहा है कि ऐसे क्या प्रबंध किए जाएं, ताकि हाथी वॉटरफॉल की तरफ नहीं जा सकें।  
 

Share this article
click me!