हंसते-हंसते: राष्ट्रपति चुनाव हारते ही भारत पहुंचे ट्रंप, वायरल हुई दुकान में पटाखे बेचते हुए ये तस्वीर

सोशल मीडिया पर इन दिनों आपको डोनाल्ड ट्रंप की ये तस्वीर दिख ही जाएगी। चाहे आप फेसबुक पर एक्टिव हों या इंस्टाग्राम या ट्विटर पर, इस तस्वीर को देख आप हैरान भी होंगे और हंस भी पड़ेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2020 6:34 AM IST / Updated: Nov 10 2020, 12:11 PM IST

हटके डेस्क: दीवाली अब बस आने ही वाली है। दीवाली के आने से पहले जिसकी जिंदगी फीकी हुई है, उसमें डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को हारने के बाद अब पावर से बहार हो गए ट्रंप के तेवर नर्म पड़ गए हैं। लेकिन ट्रोलर्स को चैन कहां? सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रंप की इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। इसमें ट्रंप की तरह दिखाई दे रहा एक शख्स पटाखे की दुकान में नजर आ रहा है। लोगों ने इस तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शंस भी लगाए हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर एडिटेड है। 


अलग-अलग कैप्शन के साथ हो रही शेयर 
इस तस्वीर में दिख रहे शख्स की शक्ल ट्रंप से मिलती हुई है। लेकिन इसे फोटोशॉप के जरिये क्रिएट किया गया है। इस तस्वीर पर लोगों ने काफी मजे लिए। अब जरा इसके कैप्शन को पढ़िए। इसमें लिखा है कि चुनाव हारने के बाद ट्रंप सीधे भारत आकर पटाखे बेचने लगे। इसे कहते हैं कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता। 


लोगों ने कमेंट में भी लिए मजे 
जहां इस पोस्ट को तेजी से शेयर कर रहे हैं, वहीं इसपर कई कमेंट भी आ रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि अब जब ट्रंप पटाखे बेचने भारत आए, तो यहां उनपर भी बैन लग गया। ऐसे में तो  गई। हालांकि कई लोगों ने इस पोस्ट के खिलाफ भी कमेंट किया। कई लोगों ने लिखा कि भले ही इसका चेहरा ट्रंप से मिल रहा है लेकिन किसी देश के पूर्व राष्ट्रपति के लिए ऐसा पोस्ट सही नहीं है।  

Share this article
click me!