यह है दुनिया का सबसे छोटा बैल, गिनीज बुक में नाम हुआ दर्ज

दुनिया का सबसे छोटे आकार का यह बैल सिर्फ 26.6 इंच का है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2019 7:40 AM IST

अयोवा। आयोवा की एक फैमिली के पास एक ऐसा बैल है, जिसे दुनिया भर में सबसे छोटा माना गया है। इस बैल की उम्र 5 साल है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा आधिकारिक रूप से इसे दुनिया का सबसे छोटा बैल माना गया है, जो सिर्फ 26.6 इंच का है।

2017 में खरीदा था
इस बैल का नाम हेइकेन्स आर्क जुपिटर है। इसे प्यार से  ​​हम्फ्री भी कहते हैं। इसे मई, 2017 में  गार्डनर परिवार ने जब खरीदा गया था, तो उन्होंने सोचा था कि यह बछड़ा है। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वह बछड़ा नहीं, बल्कि 3 साल का बैल था।

लोग हैं हैरत में
इतने छोटे बैल को देख कर लोग हैरत में हैं। बैल के मालिक शेल्डी गार्डनर ने कहा कि लोगों के लिए यह मानना मुश्किल हो रहा है कि कोई बैल इतना छोटा भी हो सकता है।

पहले सबसे छोटा बैल था कैलिफोर्निया का
हम्फ्री को आधिकारिक तौर पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 26.6 इंच लंबा बताया गया है। इससे पहले जो सबसे छोटा बैल पाया गया था, वह इसकी तुलना में 1.5 इंच बड़ा था। वह बैल कैलिफोर्निया का था, जिसका नाम चेग्स एचएचएआर गोल्डन बॉय है।
 

Share this article
click me!