
हटके डेस्क। ब्रिटेन में लंदन की एक फैशन कंपनी क्यूटसर्किट (CuteCircuit) ने 16 सेंसर एम्बेडेड एक ऐसा हाईटेक जैकेट बनाया है, जिसे पहनने वाले जहां अपनी बांहों पर वॉयलिन के म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे, वहीं उनके बैक पर ड्रम बजने की आवाज सुनाई पड़ेगी। इस जैकेट की जितनी कीमत है, उसमें कोई दो बार दिल्ली से न्यूयॉर्क आ-जा सकता है। बता दें कि जैकेट की कीमत $3,673 यानी करीब ढाई लाख रुपए से ज्यादा है, जबकि दिल्ली से न्यूयॉर्क तक का हवाई टिकट करीब 62 हजार रुपए तक है।
डीफ लोग सुन सकते हैं म्यूजिक
यह जैकेट उन लोगों के लिए बहुत काम की है जो सुन नहीं सकते। इस जैकेट में जो सेंसर लगे हुए हैं, उनके जरिए बहरे लोग भी संगीत का आनंद ले सकते हैं। लंदन की दो जुड़वां बहनें हरमन और हेरोडा बेरहाने को डांस से काफी लगाव था, लेकिन वे सुन नहीं सकती थीं और बिना म्यूजिक के डांस का आनंद नहीं लिया जा सकता। लेकिन इस सेंसर वाले जैकेट से वे म्यूजिक एन्जॉय कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि इस जैकेट ने लंदन के क्लबों की नाइट लाइफ काफी हद तक बदल दी है।
साउंड शर्ट
इसे साउंड शर्ट भी कहा जा रहा है। इससे तरह-तरह के संगीत की धुनें निकलती हैं जो पहनने वालों को सुनाई पड़ती हैं। ऐसा इसमें लगे सेंसर की वजह से होता है। लंदन की बेरहाने बहनों का कहना है कि बहुत ही कम उम्र में उन्हें सुनाई पड़ना बंद हो गया था, जो काफी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हुआ। अब ये बहनें इस जैकेट के लिए मॉडलिंग कर रही हैं। उनका कहना है कि यह उनके लिए एक खास ही एक्सपीरियंस है। वे कहती हैं कि अब वे म्यूजिक की गहराई को महसूस कर सकती हैं।
सेंसेशन से सुन सकते हैं म्यूजिक
इस फैशन वियरेबल टेक्नोलॉजी की डिजाइनर और क्यूटसर्किट कंपनी की को-फाउंडर फ्रांसेसा रोसेला का कहना है कि इस तरह के जैकेट से डीफ लोग सेंसेशन के जरिए म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। उनका कहना है कि इस जैकेट में सिर्फ टेक्सटाइल है। इसमें किसी तरह के वायर का यूज नहीं किया गया है। इसमें स्मार्ट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस जैकेट में माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और कन्डक्टिव फैब्रिक का यूज किया गया है जो बहुत ही पतला और फ्लेक्सिबल होता है। रोसेला ने कहा कि यह गारमेंट बहुत ही सॉफ्ट और स्ट्रेचेबल है। इसे पहनने में किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होती। यह काफी आरामदेह है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News