
हटके डेस्क। अगर कोई इंसान किसी जरूरतमंद की मदद करता है, तब उसे सच्ची खुशी मिलती है। जरूरी नहीं कि जान-पहचान वाले लोगों या रिश्तेदारों की ही मदद की जाए। किसी जरूरतमंद अजनबी की मदद करने पर उसके चेहरे पर जो मुस्कान दिखाई पड़ती है, उससे भी आपको बहुत संतुष्टि का एहसास होगा। मलेशिया के शहर पुटराजाया में एक ऐसा इंसान है जो एक सफाईकर्मी महिला के लिए रोज ब्रेड और पानी की बोतल खरीदता है। उसका कहना है कि इससे उस महिला के चेहरे पर जो मुस्कान आती है, उससे उसे सच्ची खुशी मिलती है। इस शख्स का नाम अमीर कामरुलजामन है। उसने एक ट्वीट कर यह बताया कि ऐसा करने की प्रेरणा उसे कैसे मिली।
क्या लिखा ट्वीट में
अमीर कामरुलजामन ने ट्वीट में लिखा कि उसने पुटराजाया के आईओआई सिटी मॉल में एक शख्स और वॉशरूम क्लीनर के बीच हो रही बातचीत सुनी। वह आदमी वॉशरूम क्लीनर से पूछ रहा था कि क्या उसने खाना खाया, उसके काम करने की शिफ्ट कब तक है, क्या वह ठीकठाक है? आमीर कामरुलजामन ने लिखा कि उसकी बातों को सुन कर ऐसा लग रहा था कि वह सच में उसके लिए चिंतित है और उसकी मदद करना चाहता है। इसके बाद यह बात कामरुलजामन के दिल में बैठ गई।
कामरुलजामन ने भी की एक सफाईकर्मी की मदद
पुटराजाया के आईओआई सिटी मॉल में हुई बातचीत का कामरुलजामन के मन पर ऐसा असर पड़ा कि उसने भी जरूरतमंद लोगों की मदद करनी शुरू कर दी। एक सुबह उसने देखा कि एक महिला सफाईकर्मी गली से कचरे को हटा रही थी। वह उस महिला के पास गया और पूछा कि क्या उसने ब्रेकफास्ट कर लिया है। पसीने से तरबतर उस महिला ने जब कहा कि नहीं तो वह उसके लिए मिनरल वॉटर की बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स और ब्रेड खरीद कर लाया। इन चीजों को देखकर महिला के चेहरे पर मुस्कान तैरने लगी। उसने ब्रेड खाया, पानी पिया और बाद में कोल्ड ड्रिंक भी पी।
महिला सफाईकर्मी ने की उसकी प्रशंसा
इसके बाद महिला सफाईकर्मी ने दूसरे लोगों के बीच उसकी काफी प्रशंसा की और उसे एक बेहतरीन इंसान बतलाया। लेकिन उस शख्स का कहना था कि उसने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसके लिए उसकी प्रशंसा की जाए। उसने अपनी खुशी के लिए ऐसा किया है और चाहता है कि दूसरे लोग भी जरूरतमंदों की मदद करें।
दूसरे लोग भी हुए प्रभावित
उस शख्स के इस काम से दूसरे लोग भी बेहद प्रभावित हुए। कुछ लोगों ने इंटरनेट पर अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए, वहीं कुछ लोगों ने उस शख्स के काम को बेहद शानदार बताते हुए ऐसा करने की बात कही। लोगों ने कहा कि किसी अच्छे काम की शुरुआत पहले छोटे स्तर पर ही होती है, फिर वह और आगे तक जाती है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News