यहां बन रहा है भारत का सबसे आलिशान रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट भी हो जाएगा फेल

भारत के दक्षिण में स्थित तिरुपति पर्यटकों के बीच मशहूर है। अब भारतीय रेलवे ने तिरुपति रेलवे स्टेशन को भव्य बनाकर ज्यादा टूरिस्ट्स को आकर्षित करने का प्लान बनाया है। 

तिरुपति: आंध्रप्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी का मंदिर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है। लोगों की यहां काफी आस्था है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अब भारतीय रेलवे ने यहां और लोगों को आकर्षित करने के लिए रेलवे स्टेशन को भव्य बनाने का फैसला किया है।  

तिरुपति बालाजी आने वाले श्रदालुओं को रेलवे से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रेलवे ने पूरे स्टेशन का कायाकल्प करने का फैसला किया है। इसके बाद स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि तिरुपति दक्षिण में बहुत बड़ा तीर्थस्थल है। यहां हर दिन एक लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं। 

Latest Videos

बात अगर स्टेशन की करें, तो तिरुपति रेलवे स्टेशन वैसे भी काफी साफ़-सुथरा है। इसे गोल्डन रेटिंग मिली है। इस स्टेशन पर बालाजी के दर्शन के लिए हर दिन लाखों लोग पहुंचते हैं। लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने उन्हें ज्यादा सुविधाएं देने के लिए ये फैसला लिया है।  

इसके तहत स्टेशन के नजदीक 570 करोड़ की लागत से एक होटल का भी निर्माण करवाया जाएगा। इसमें 800 कमरे बनाए जाएंगे। इस होटल में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा दी जाएगी। लेकिन इनका किराया बजट होटल जैसा ही रखा जाएगा।  

साथ ही स्टेशन पर रिटेल शॉप, मॉडर्न रेस्ट्रॉन्ट, विशाल पार्किंग स्पेस भी बनाई जाएगी। अभी इसका डिजाइन बना लिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन से चार साल में ये योजना धरातल पर आ जाएगी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह