वॉटर पार्क में सुनामी का LIVE वीडियो, मच गई चीख-पुकार

Published : Aug 01, 2019, 03:02 PM IST
वॉटर पार्क में सुनामी का LIVE वीडियो, मच गई चीख-पुकार

सार

चीन के शुइयूं वॉटर पार्क के स्विमिंग पूल में अचानक सुनामी जैसी लहार आने से 44 लोग घायल हो गए। इसका खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

चीन: सोशल मीडिया पर नार्थ चीन के जिलिन प्रांत के शुइयूं वॉटर पार्क का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पूल में आने वाले वेव्स की लहर इतनी ऊंची और तेज थी कि इसकी चपेट में आने से 44 लोग घायल हो गए। 

 

 


बताया जा है कि जो वर्कर वेव्स पर था, वो शराब के नशे में था। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। कई लोग तेज लहरों के साथ पूल से बाहर फेंक दिए गए। हादसे के बाद वॉटर पार्क को बंद कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। 

PREV

Recommended Stories

धुरंधर स्टाइल में भारत आकर पकड़ी गई पाकिस्तानी जासूस, वीडियो वायरल!
प्रदर्शनी में बच्चे की एक गलती से हुआ बहुत बड़ा नुकसान, 51.50 लाख तो सिर्फ मजदूरी में लगेगा!