बुर्का पहन 'श्रवण कुमार' बनी बच्ची

स्कूल का पहला दिन जहां स्टूडेंट्स के लिए खास होता है, वहीं उनके पेरेंट्स के लिए कम मायने नहीं रखता। वह समय बहुत भावुकता से भरा रहा, जब एक स्टैंडर्ड 1 की बच्ची अपने अंधे पेरेंट्स को स्कूल घुमाने के लिए अपने साथ लेकर आई।

हटके डेस्क। स्कूल का पहला दिन जहां स्टूडेंट्स के लिए खास होता है, वहीं उनके पेरेंट्स के लिए कम मायने नहीं रखता। वह समय बहुत भावुकता से भरा रहा, जब एक स्टैंडर्ड 1  की बच्ची अपने अंधे पेरेंट्स को स्कूल घुमाने के लिए अपने साथ लेकर आई। यह बात जब इंटरनेट पर सामने आई तो वायरल हो गई। लोगों ने बच्ची की इस गतिविधि को बहुत संवेदनशीलता के साथ लिया। बहुत से लोगों की तो यह देख कर आंखें भर आईं कि बच्ची किस तरह अपने अंधे मां-बाप को स्कूल में घुमा रही थी।

बहरहाल, एक शिक्षिका ने जब इस भावुक दृश्य को देखा तो उससे नहीं रहा गया और उसने उनकी तस्वीरें लेकर इंटरनेट पर डाल दी। इंटरनेट पर डालते ही यह पोस्ट वायरल हो गई। नदवा नासिर नाम की इस टीचर ने पोस्ट डालने के साथ ही यह डिस्क्राइब भी किया कि कैसे वह बच्ची अपने मां-बाप को स्कूल के हर हिस्से में ले गई और वहां के बारे में बताया। उसने लिखा कि उसने यह सब तब देखा, जब वह स्टैंडर्ड 1 की क्लास लेने आई। क्लास में 30 बच्चे थे। लेकिन इस बच्ची की इस गतिविधि ने उसे बहुत भावुक कर दिया। टीचर को वह बच्ची एक स्वतंत्र सोच की और काफी संवेदनशील लगी।

Latest Videos

शिक्षिका ने कहा कि जब उसने बच्ची को अपने अंधे मां-बाप को स्कूल ग्राउंड में घुमाते हुए देखा तो उसकी आंखें आंसुओं से भर आईं। अभी ओरियेंटेंशन का कार्यक्रम चल रहा था। जब यह कार्यक्रम पूरा हो गया तो लड़की अपने पेरेंट्स को कैंटीन की तरफ ले गई और उन्हें वहीं तब तक बैठने को कहा, जब तक उसका स्कूल का समय खत्म नहीं हो जाता। यह देख कर उसकी शिक्षिका नदवा और भी प्रभावित हुई। 

उसकी शिक्षिका ने कहा कि यह लड़की कम उम्र की होते हुए भी काफी मेच्योर है और उसमें दूसरों का ख्याल रखने की भावना है। यह लड़की बड़ी होकर जीवन के किसी न किसी क्षेत्र में जरूर बड़ी सफलता हासिल करेगी, क्योंकि वह दूसरों की परवाह करती है।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP