बंगाल नतीजे: राजनाथ सिंह बोले- दीदी को बधाई, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ममता की जीत पर कही ये बात

प बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने हैट्रिक लगा दी है। विधानसभा चुनाव के नतीजों में टीएमसी एक बार फिर सत्ता में आती नजर आ रही है। वहीं, ममता की जीत से विपक्ष भी गदगद नजर आ रहा है। उनकी जीत पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बधाई दी है। अखिलेश यादव ने तो दीदी ओ दीदी को लेकर भाजपा पर तंज भी कसा।

नई दिल्ली. प बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने हैट्रिक लगा दी है। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ममता बनर्जी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बधाई दी।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को राज्य के विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर बधाई। उनके अगले कार्यकाल के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं। वहीं, निर्मला सीतारमण ने कहा, ममता बनर्जी को जीत के लिए बधाई। उन्हें उनके अगले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। 

Latest Videos

ममता की जीत पर विपक्ष गदगद
वहीं, ममता की जीत से विपक्ष भी गदगद नजर आ रहा है। उनकी जीत पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बधाई दी है। अखिलेश यादव ने तो दीदी ओ दीदी को लेकर भाजपा पर तंज भी कसा। 

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, प. बंगाल में भाजपा की नफरत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी और टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष 'दीदी ओ दीदी' का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है।

क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ममता बनर्जी दीदी को प्रचंड जीत के लिए बधाई। क्या लड़ाई थी। प बंगाल के लोगों को बधाई। 
 


एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शानदार जीत के लिए ममता को बधाई दी है। आइए हम लोगों के कल्याण और सामूहिक रूप से महामारी से निपटने के लिए अपना काम जारी रखें।
 

तेजस्वी यादव ने दी बधाई
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, पश्चिम बंगाल की 'ममतामयी' जनता को कोटि कोटि बधाई व हार्दिक साधुवाद। आज जब पूरा देश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है। पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में ही देखा है। यह जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें