Assam : अमित शाह ने पूछा- बदरुद्दीन अजमल का समर्थन लेने वाले राहुल क्या असम को घुसपैठ से बचा सकते हैं

126 सीटों वाले असम में तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होगा। ऐसे में भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह असम दौरे पर हैं। यहां दोनों नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं। बंगाल के खड़गपुर में शाह ने शाम को रोड शो किया।

गुवाहाटी. 126 सीटों वाले असम में तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होगा। ऐसे में भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम दौरे पर पहुंचें। यहां अमित शाह ने तिनसुकिया में जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि 5 साल पहले मैं पार्टी का अध्यक्ष था। हम मोदी जी के नेतृत्व में असम में आए थे। हमने कहा था एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार दीजिए असम के अंदर से हम आंदोलन और आतंकवाद समाप्त कर देंगे। मैं गर्व के साथ कहता हूं कि 5 साल के बाद असम में न आंदोलन है न आतंकवाद है। अमित शाह ने कहा, हमने कहा था कि असम को घुसपैठियों से मुक्त करेंगे, वो काम लगभग पूरा हो चुका है। हमने कहा था कि असम को आतंकवाद से मुक्त करेंगे, लगभग 2000 से ज्यादा लोगों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में वापसी की है। बंगाल के खड़गपुर में शाह ने शाम को रोड शो किया।

शाह ने राहुल गांधी से पूछा सवाल
अमित शाह ने पूछा कि राहुल गांधी जिन्होंने बदरुद्दीन अजमल का समर्थन लिया क्या वे असम को घुसपैठ से बचा सकेंगे। क्या बदरुद्दीन के साथ असम सुरक्षित है। हमें 5 साल और दीजिए, असम में घुसपैठ भूतकाल की बात बन जाएगी। 

Latest Videos

कांग्रेस घुसपैठियों को बाहर नहीं निकालना चाहती थी
शाह ने कहा, सालों से असम में कांग्रेस सरकार थी, लेकिन कभी इन्होंने घुसपैठियों को बाहर निकाला या कभी ये इनको बाहर निकालना चाहते थे क्या? कांग्रेस सरकार कभी भी घुसपैठियों को बाहर नहीं निकालना चाहती थी क्योंकि उनको घुसपैठियों में अपना वोट नजर आता है।

नहीं लगा भ्रष्टाचार का आरोप- शाह
गृह मंत्री ने कहा, चुनाव आता है तो विपक्ष के नेताओं के भाषण सुनते हैं तो सरकार के भ्रष्टाचार के किस्से सुनाई पड़ते हैं। मगर हमारे सर्बानंद सोनेवाल और हेमंत बिस्वा  ने पांच साल ऐसी सरकार चलाई है कि विपक्ष भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता।

बाढ़ से दिलाएंगे मुक्ति
अमित शाह ने कहा, असम में बाढ़ बड़ी समस्या रही है। मैं असम के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि अगर हम सत्ता में आए तो राज्य को बाढ़ के प्रभाव से मुक्ति दिलाएंगे। 

अमित शाह ने मांगे 5 साल
शाह ने कहा, एक और 5 साल दे दीजिए असम के लिए घुसपैठ भूतकाल बन जाएगी। यहां कभी घुसपैठ नहीं होने वाला। तिनसुकिया में मेडिकल कॉलेज बनने की शुरूआत हो गई है। उन्होंने कहा, 15 साल तक यहां कांग्रेस की सरकार थी आपने यहां से 10 साल तक केंद्र में प्रधानमंत्री भेजे थे चाय बागान के लिए आपने क्या किया? हमारी सरकार ने चाय बागान में मजदूरी मुआवजा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए 12,000 रुपये देना शुरू किया है। अब यह राशि 18,000 रुपये की गई। 

असम के नाजीरा में बोले शाह
एक ओर कांग्रेस पार्टी है जो तोड़ने में विश्वास रखती है और दूसरी और भाजपा है जो जोड़ने में विश्वास रखती है। असम से बहुत समय के बाद आतंकवाद, बंदूक, बम, धमाके गए हैं और रोड, ब्रिज बन रहे हैं। कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रही है, मगर उनके कंधे पर बदरुद्दीन अजमल बैठे हैं। बदरुद्दीन अजमल जहां हो, वहां घुसपैठ रुक सकती है क्या? कांग्रेस पार्टी को आपका दिया एक-एक वोट बदरुद्दीन अजमल को मिलेगा और असम को घुसपैठियों से भर देगा। हमें 5 साल और मौका दीजिए, हम असम को बाढ़ मुक्त बनाने का वादा करते हैं। असम में कभी बाढ़ नहीं आएगी, असम में मोदी जी के नेतृत्व में ऐसा जलप्रबंधन होगा।

असम के गोलाघाट में राजनाथ सिंह
तरुण गोगोई कांग्रेस की सरकार में यहां 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री थे, उन्होंने AIUDF के साथ कभी समझौता नहीं किया। आज की कांग्रेस को क्या हो गया है? AIUDF के साथ उन्होंने समझौता कर लिया, ​केवल इसलिए कि हम धर्म विशेष के लोगों का समर्थन प्राप्त कर लेंगे।

असम में तीन चरणों में मतदान, तो बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग
असम में तीन चरणों 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं, बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में वोटिंग होगी। यहां आखिरी चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को आएंगे। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk