West Bengal Assembly Election 2021: बीजेपी कैंडिडेट के कार पर हमला, कल्याणी एक्सप्रेसवे के पास फेंका बम

पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कैंडिडेट पर हमला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के खरदहा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार शीलभद्र दत्त ने आरोप लगाया है कि कल्याणी एक्सप्रेसवे पर हमला किया गया है। हमलावरो ने बम से हमला बोला। बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2021 5:16 PM IST / Updated: Apr 21 2021, 10:50 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कैंडिडेट पर हमला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के खरदहा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार शीलभद्र दत्त ने आरोप लगाया है कि कल्याणी एक्सप्रेसवे पर हमला किया गया है। हमलावरो ने बम से हमला बोला। बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है।

कार रोककर चाय पी रहे थे तभी हुआ हमला
बीजेपी उम्मीदवार शीलभद्र दत्त ने बताया कि बुधवार को वह अपने क्षेत्र में थे। कल्याणी एक्सप्रेसवे पर एक चाय स्टाॅल पर वह और उनके साथी कार रोककर चाय पी रहे थे। उसी समय हमलावरों ने बम से उनकी कार पर हमला किया। बम कार पर फेंके जाने से भगदड़ मच गया। दत्त ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के लोग इस हमले के पीछे हैं। चुनाव आयोग में उन्होंने शिकायत की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम
रतन टाटा का अंतिम संस्कार: क्या है पारसी परंपरा 'दख्मा'? क्या रतन टाटा का भी शव खाएंगे गिद्ध?
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata