West Bengal Assembly Election 2021: बीजेपी कैंडिडेट के कार पर हमला, कल्याणी एक्सप्रेसवे के पास फेंका बम

Published : Apr 21, 2021, 10:46 PM ISTUpdated : Apr 21, 2021, 10:50 PM IST
West Bengal Assembly Election 2021: बीजेपी कैंडिडेट के कार पर हमला, कल्याणी एक्सप्रेसवे के पास फेंका बम

सार

पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कैंडिडेट पर हमला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के खरदहा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार शीलभद्र दत्त ने आरोप लगाया है कि कल्याणी एक्सप्रेसवे पर हमला किया गया है। हमलावरो ने बम से हमला बोला। बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कैंडिडेट पर हमला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के खरदहा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार शीलभद्र दत्त ने आरोप लगाया है कि कल्याणी एक्सप्रेसवे पर हमला किया गया है। हमलावरो ने बम से हमला बोला। बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है।

कार रोककर चाय पी रहे थे तभी हुआ हमला
बीजेपी उम्मीदवार शीलभद्र दत्त ने बताया कि बुधवार को वह अपने क्षेत्र में थे। कल्याणी एक्सप्रेसवे पर एक चाय स्टाॅल पर वह और उनके साथी कार रोककर चाय पी रहे थे। उसी समय हमलावरों ने बम से उनकी कार पर हमला किया। बम कार पर फेंके जाने से भगदड़ मच गया। दत्त ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के लोग इस हमले के पीछे हैं। चुनाव आयोग में उन्होंने शिकायत की है। 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?