BJP का दावा- ममता ने कूचबिहार हिंसा में मृतकों के शवों के साथ रैली निकालने के लिए कहा था, ऑडियो किया जारी

प बंगाल में शनिवार को 5वें चरण के लिए मतदान हुआ। इससे पहले भाजपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऑडियो टेप जारी कर गंभीर आरोप लगाए। भाजपा ने दावा किया है कि ममता ने पिछले चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार हिंसा में मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली निकालने के लिए कहा था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2021 11:25 AM IST

कोलकाता. प बंगाल में शनिवार को 5वें चरण के लिए मतदान हुआ। इससे पहले भाजपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऑडियो टेप जारी कर गंभीर आरोप लगाए। भाजपा ने दावा किया है कि ममता ने पिछले चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार हिंसा में मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली निकालने के लिए कहा था। 

पश्चिम बंगाल में 10 अप्रैल को चौथे चरण के लिए मतदान हुआ था। इस दौरान कूचबिहार के सीतलकुची में मतदान के दौरान फायरिंग हुई थी। इसमें चार लोगों की मौत हुई थी। आरोप है कि ग्रामीणों ने सीआईएसएफ जवानों पर हमला किया था और उनके हथियार छीनने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं उपद्रवी बूथ में घुसने का प्रयास कर रहे थे। 

भाजपा ने ऑडियो टेप किया जारी
भाजपा ने ऑडियो क्लिप जारी किया। इसमें कथित तौर पर ममता बनर्जी और सीतलकुची से टीएमसी उम्मीदवार पार्थ प्रतिम रे की आवाज है। क्लिप में ममता बनर्जी टीएमसी उम्मीदवार से कहती हैं कि- घबराने की जरूरत नहीं है। तुम इन शवों के साथ अगले दिन रैली निकालने की तैयारी करो। वकील से बात करो ताकि एसपी और केंद्रीय बलों के खिलाफ केस दर्ज कराया जा सके। 

भाजपा आईटीसेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा,  ममता ने अपने पार्टी नेताओं से कहा कि वे फायरिंग में मारे गए लोगों के शव लेकर रैली निकालें। वे चाहती थीं कि इस मामले में कूच बिहार के एसपी और केंद्रीय बलों पर आरोप लगें। उन्होंने कहा, हम यह सोच भी नहीं सकते कि कोई सीएम ऐसा कर सकता है। मालवीय ने आरोप लगाया कि ममता अल्पसंख्यक वोट हासिल करने के लिए साजिश रच रही थीं। 

 


टीएमसी ने ऑडियो को बताया फर्जी
वहीं, टीएमसी ने इस ऑडियो को फर्जी बताया है। टीएमसी का कहना है कि घटना के बाद इस तरह की कोई बात नहीं हुई। 

Share this article
click me!