
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान है। उससे 24 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाता है। ऐसे में 25 मार्च को शाम 5 बजे तक सभी पार्टियां चुनाव प्रचार बंद कर देंगी। ऐसे में बताते हैं कि आखिर आज बंगाल में कहां-कहां और कौन लोग चुनाव प्रचार करेंगे।
मिथुन चक्रवर्ती की पहली रैली
पश्चिम बंगाल चुनाव में आज मिथुन चक्रवर्ती चार रैलियां करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की भी रैलियां हैं।
मिथुन नहीं लड़ेंगे चुनाव
मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को परेड ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम मोदी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे सिर्फ प्रचार करेंगे। आज उनकी पहली रैली है। हाल ही में उन्होंने मुंबई से अपना वोटर आईडी कार्ड कोलकाता शिफ्ट करवाकर यहां कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया था।
30 सीटों पर पहले चरण में मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 30 सीटों पर मतदान होगा। इनमें पश्चिम मिदनापुर पार्ट 1, पूर्व मिदनापुर पार्ट 1, बांकुरा, झारग्राम और पुरुलिया हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.