ममता बोलीं- BJP को पता चल गया वे हार रहे, इसलिए बंदूकों का इस्तेमाल कर रहे, लेकिन हम बैलेट से देंगे जवाब

 प बंगाल के कूचबिहार में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा। ममता ने कहा, चार चरण के चुनाव के बाद  भाजपा को पता चल गया कि वे हार रहे हैं, इसलिए बंदूकों का इस्तेमाल कर रह हैं। हम इन बुलेट का जवाब बैलेट से देंगे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2021 9:21 AM IST

कोलकाता. प बंगाल के कूचबिहार में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा। ममता ने कहा, चार चरण के चुनाव के बाद  भाजपा को पता चल गया कि वे हार रहे हैं, इसलिए बंदूकों का इस्तेमाल कर रह हैं। हम इन बुलेट का जवाब बैलेट से देंगे।

ममता जलपाईगुड़ी में जनसभा करने पहुंची थीं। यहां उन्होंने कहा कि वे रॉयल बंगाल टाइगर हैं। उन्होंने कहा, वे मुझे कूच बिहार नहीं जाने दे रहे हैं। मैंने वीडियो कॉल से मृतकों के परिजनों से बात की। दरअसल, कूचबिहार में शनिवार को हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने 72 घंटे तक किसी भी नेता के कूचबिहार में दौरे पर रोक लगा दी है। 

Latest Videos

ममता ने कहा- यह अक्षम सरकार
इससे पहले ममता ने सिलीगुड़ी में जनसभा में कहा, यह अक्षम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री वाली अक्षम सरकार है। वे बंगाल पर कब्जा करने के लिए रोज यहां आ रहे हैं। यहां आपका स्वागत है, आपको किसी ने नहीं रोका, लेकिन आप लोगों को धमकाने के बजाय खुश करें। आप केंद्रीय बलों द्वारा लोगों को मरवाते हैं और उन्हें क्लीन चिट भी देते हैं। 

ममता ने कहा, यह एक नरसंहार है। जवानों ने फायरिंग की। वे पैर या निचले शरीर पर गोली मार सकते थे लेकिन हर गोली गर्दन या छाती में मारी गई। 

क्या है मामला ?
दरअसल, प बंगाल में शनिवार को चौथे चरण में 44 सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान कूच बिहार के सीतलकुची में हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां भीड़ ने सुरक्षाबलों पर हमला किया। इसके बाद बूथ में घुसने की कोशिश की और जवानों के हथियार छीनने की कोशिश की। इसके बाद सीआईएसएफ को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result