West Bengal Election: पुरुलिया में बोलीं ममता बनर्जी-भाजपा ने मेरा पैर तोड़ा, ताकि मैं प्रचार नहीं कर सकूं

Published : Mar 23, 2021, 01:53 PM ISTUpdated : Mar 23, 2021, 04:54 PM IST
West Bengal Election: पुरुलिया में बोलीं ममता बनर्जी-भाजपा ने मेरा पैर तोड़ा, ताकि मैं प्रचार नहीं कर सकूं

सार

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे इस बार के विधानसभा चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करने वाले हैं। ममता बनर्जी जहां तीसरा बार सत्ता में आने की जोरआजमाइश कर रही हैं, वहीं भाजपा को उम्मीद है कि इस बार बंगाल में उनका राज होगा। इस बीच मंगलवार को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पैर की चोट के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानभा चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। पश्चिम बंगाल के चुनाव पर सारे देश की नजरें टिकी हुई हैं। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे इस बार के विधानसभा चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करने वाले हैं। ममता बनर्जी जहां तीसरा बार सत्ता में आने की जोरआजमाइश कर रही हैं, वहीं भाजपा को उम्मीद है कि इस बार बंगाल में उनका राज होगा। इस बीच मंगलवार को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पैर की चोट के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया।

बोलीं ममता बनर्जी...

  • भाजपा ने मेरा पैर तोड़ा, जिससे मैं चुनाव प्रचार नहीं कर सकूं। मैं आज यहां क्यों आई हूं, पता है? मुझे बहुत मारा गया है। मेरे सिर में चोट है, कमर में मारा गया है। हाथ में मारा गया है। पेट में मारा गया है। आंखों में मारा गया है, पांव बाकी था, उसे भी जख्मी कर दिया गया। भाजपावाले मुझसे डर रहे थे। बीजेपी वाले सोच रहे थे कि अगर मैं घूमूंगी, तो बीजेपी बुरी तरह हारेगी, इसलिए ममता का पांव जब्त कर दिया। लेकिन उनको नहीं पता कि ममता बनर्जी टूट सकती है, लेकिन झुक नहीं सकती। एक पांव खराब होने के बावजूद मैं अपनी मां-बहनों के पांव से घूम रही हूं। मैं अपनी मां-बहनों के सम्मान की रक्षा कर रही हूं।
  • बीजेपी दुर्योधन और दुशासन का दल है। धर्म के नाम पर बीजेपी विभाजन कर रही है। उन्हें इस बार के चुनाव में हराकर भेजे। हमारी सरकार ने इस इलाके में पानी की समस्या को दूर कर दिया है। यहां अभी 100 दिन का काम दिया जा रहा है, उसे 200 दिन में बदला जा सकता है।
  • भाजपा के लोगों ने जमशेदपुर में आदिवासियों की जमीन पर कब्जा जमा लिया। भाजपा सिर्फ झूठे वादे करती है। क्या किसी को 15 लाख रुपये मिले? भाजपा मीरजाफर और डकैतों की पार्टी है। महिलाओं और दलितों की हालत यूपी में खराब है।
  • दो महीने के बाद हर किसी के घर पर राशन भेजा जाएगा। अगर टीएमसी जीतती है, तो एससी-एसटी महिलाओं को 1000 रुपये की आर्थिक मदद और सामान्य जाति की महिलाओं को 500 रुपये की मदद दी जाएगी।
  • बंगाल में हमारी सरकार आने पर छात्रों को दस लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इस पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। 
  • बीजेपी की पूजा नहीं होने का कारण है कि वे दंगों की पूजा करते हैं। दंगों की पूजा नहीं होगी।
  • बीजेपी के अबकी बार 200 पार के नारे पर तंज कसते हुए ममता ने कहा कि अबकी बार 200 पार नहीं..अबकी पार बीजेपी की हार और तृणमूल 250 के पार।

 

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?