संसद भवन में बुधवार को हुई भाजपा की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया कि इस बार बंगाल चुनाव जीतेंगे। मोदी ने नेताओं को नसीहत दी कि जिनकी ड्यूटी पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में लगी है, वे ठीक से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इस बीच पार्टी ने बंगाल चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है।
नई दिल्ली. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मोदी भाजपा की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। खासकर, पश्चिम बंगाल को लेकर उनका भरोसा है कि इस बार भाजपा बंगाल चुनाव जीतेगी। बुधवार को संसद भवन में भाजपा की संसदीय दल की बैठक में मोदी ने यह भरोसा जताया। मोदी ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। मोदी ने पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जिन लोगों की वहां ड्यूटी लगाई गई है, वे अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाएं। इस बीच पार्टी ने बंगाल चुनाव के पहले फेज के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है।
कोरोना को लेकर बोले मोदी
संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया को बताया कि मोदी ने सभी सांसदों को वैक्सीनेशन प्रोग्राम में लोगों को जोड़ने और वैक्सीनेशन के लिए इंतजाम करने को कहा है। सांसदों से कहा गया है कि वे कोरोनाकाल में लोगों की मदद करें। मोदी ने संसद में गैरहाजिर रहने वाले सांसदों को नसीहत दी कि वे संसद में मौजूद रहें। बार-बार इस बारे में कहना अच्छा नहीं लगता।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सभी नेताओं को अब पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में जुट जाना चाहिए। नड्डा ने बताया कि आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश भर में 75 जगहों पर अमृत महोत्सव के नाम से आयोजन होंगे। ये कार्यक्रम 75 हफ्ते तक चलेगा। 12 मार्च से साबरमती आश्रम से इसकी शुरुआत होगी।
कांग्रेस का आरोप
इस बीच पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि BJP और TMC ने बंगाल में चुनाव को इतना नीचे गिरा दिया है कि बंगाल के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। ममता बनर्जी साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वो ब्राह्मण महिला हैं और बीजेपी से कम हिन्दुत्ववादी नहीं हैं।