5 राज्यों में इलेक्शन : कोरोना पॉजिटिव डीएमके सांसद कनिमोझी ने पीपीई किट पहन कर डाला वोट

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सभी सीटों पर एक चरण में आज मतदान हुआ। वहीं, असम और बंगाल में आखिरी चरण के लिए वोट डाले गए। कोरोना के चलते मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया 140 सीटों वाले असम में यह आखिरी चरण था। यहां 40 सीटों पर 337 प्रत्याशी मैदान में हैं। प बंगाल में 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2021 3:09 AM IST / Updated: Apr 06 2021, 07:09 PM IST

नई दिल्ली. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सभी सीटों पर एक चरण में आज मतदान हुआ। वहीं, असम और बंगाल में आखिरी चरण के लिए वोट डाले गए। कोरोना के चलते मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया 140 सीटों वाले असम में यह आखिरी चरण था। यहां 40 सीटों पर 337 प्रत्याशी मैदान में हैं। प बंगाल में 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं। तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों के अलावा केरल की सभी 140 सीटों और पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर वोटिंग होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की। 

पीपीई किट पहन कर वोट डालने पहुंचीं कनिमोझी
डीएमके सांसद कनिमोझी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। वे चेन्नई में मतदान केंद्र पर पीपीई किट पहनकर वोटिंग करनी पहुंचीं। चुनाव आयोग ने आखिरी एक घंटा कोरोना संक्रमित लोगों के मतदान के लिए तय किया है। 

 


वोटिंग का अपडेट

 

 

Share this article
click me!