5 राज्यों में इलेक्शन : कोरोना पॉजिटिव डीएमके सांसद कनिमोझी ने पीपीई किट पहन कर डाला वोट
केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सभी सीटों पर एक चरण में आज मतदान हुआ। वहीं, असम और बंगाल में आखिरी चरण के लिए वोट डाले गए। कोरोना के चलते मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया 140 सीटों वाले असम में यह आखिरी चरण था। यहां 40 सीटों पर 337 प्रत्याशी मैदान में हैं। प बंगाल में 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं।
Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2021 3:09 AM IST / Updated: Apr 06 2021, 07:09 PM IST
नई दिल्ली. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सभी सीटों पर एक चरण में आज मतदान हुआ। वहीं, असम और बंगाल में आखिरी चरण के लिए वोट डाले गए। कोरोना के चलते मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया 140 सीटों वाले असम में यह आखिरी चरण था। यहां 40 सीटों पर 337 प्रत्याशी मैदान में हैं। प बंगाल में 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं। तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों के अलावा केरल की सभी 140 सीटों और पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर वोटिंग होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।
पीपीई किट पहन कर वोट डालने पहुंचीं कनिमोझी डीएमके सांसद कनिमोझी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। वे चेन्नई में मतदान केंद्र पर पीपीई किट पहनकर वोटिंग करनी पहुंचीं। चुनाव आयोग ने आखिरी एक घंटा कोरोना संक्रमित लोगों के मतदान के लिए तय किया है।
Latest Videos
वोटिंग का अपडेट
पहली तस्वीर: पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के 128 बसंती विधानसभा क्षेत्र में पहली बार अपना वोट डालकर निकली युवती। दूसरा चित्र असम का है। वोट डालने पहुंची बुजुर्ग की खुशी साफ देखी जा सकती थी।
बंगाल: आमरबाग में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प। TMC उम्मीदवार सुजाता मंडल ने CRPF पर लोगों को वोटिंग से रोकने का आरोप लगाया।
दक्षिण 24 परगना के बिशनपुर में बूथ पर बम फेंका गया। हालांकि इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार माना जा रहा है। उधर, कैनिंग पश्चिम विधानसभा के वर्तमान टीएमसी विधायक सौकत मौला ने कहा कि भाजपा गलत आरोप लगा रही है। पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्वप्नदास गुप्ता के इलेक्शन एजेंट अरिंदम चक्रवर्ती की कार पर हमला।
असम: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, गैरजिम्मेदार चुनाव आयोग व सत्ताधारी दल की नकारात्मक राजनीति के दौर में असम की जनता आज प्रगति व उन्नति की गारंटी का रास्ता चुनेगी।
बंगाल: आरमबाग में टीएमसी की उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला। बंगाल: खानाकुल विधानसभा के उम्मीदवार नजीबुल करीम बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अभद्रता का आरोप लगाकर धरने पर बैठे।
केरल: अराणमुला में लाइन में खड़ा एक मतदाता अचानक गिर गया, उसकी मौत हो गई। कुछ बूथ पर ईवीएम में खराबी की जानकारी है।
चेन्नई में DMK पर वोटरों को पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए भाजपा उम्मीदवार खुशबू सुंदर ने चुनाव आयोग से की शिकायत।
असम: मंत्री और भाजपा उम्मीदवार हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस चरण में 40 सीटें हैं, हमें 22 पर जीत की आस हैं। यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है। पिछली बार कुल 84 सीटें जीती थीं, इस बार कम से कम 90 सीटें जीतेंगे।
बंगाल: दक्षिण 24 परगना की डायमंड हार्बर सीट से भाजपा उम्मीदवार दीपक हलदर ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि TMC के लाेग दगीरा बादुलदंगा में लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे।
बंगाल के उलुबेड़िया में TMC नेता के घर से EVM और VVPAT मिली हैं। चुनाव आयोग ने सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड किया है। यह रिजर्व EVM थी। उसे इलेक्शन प्रोसेस से हटा दिया गया है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उलुबेरिया में TMC नेता गौतम घोष के घर से 4 EVM और 4 वीवीपैट मशीन जब्त हुई हैं। ये मशीन इलेक्शन ड्यूटी पर रखी कार से आए थे। इसमें जांच होने की आवश्यकता है, इसलिए हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि वो खुद इसकी जांच करे और कड़ी कार्रवाई करे, क्योंकि ये चुनाव प्रक्रिया के साथ एक तरह से धांधली है।
केरल: मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने वोट डालने के बाद कहा है कि वे पलक्कड़ सीट से बड़े अंतर से जीतेंगे। बीजेपी में उनकी एंट्री से पार्टी की एक अलग छवि बनी है।
पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर से बीजेपी उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता ने कहा है कि इस बार का चुनाव एक नया अनुभव है। मुझे लगता है कि मैं जीत जाऊंगा।
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा-ये चुनाव सांप्रदायिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बीच है। पुडुचेरी के लोग केंद्र सरकार और बीजेपी द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग से परिचित हैं, इस चुनाव में भी बीजेपी जीतने के लिए मनी पावर का इस्तेमाल कर रही है। मुझे विश्वास है कि डीएमके और कांग्रेस गठबंधन की जीत होगी।
बीजेपी कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने दावा किया है कि भाजपा कम से कम 10 सीट जीतेगी।