West Bengal Election: व्हीलचेयर पर रोड शो करने निकलीं ममता, मिथुन को देखने उमड़ पड़ा सैलाब

Published : Apr 15, 2021, 03:48 PM IST
West Bengal Election: व्हीलचेयर पर रोड शो करने निकलीं ममता, मिथुन को देखने उमड़ पड़ा सैलाब

सार

पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे इलेक्शन का अब आधा सफर बचा है। 4 चरणों के चुनाव पूरे होने बाद अब यहां इतने ही फेज के लिए वोटिंग बची है। इस बीच गुरुवार को ममता बनर्जी और मिथुन चक्रवर्ती रोड शो के लिए निकले। ममता के साथ जया बच्चन भी दिखीं।  

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव इस बार काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। भाजपा ने दावा किया है कि वो 294 सीटों में से 200 से अधिक जीतने वाली है। इस बीच गुरुवार को ममता बनर्जी और मिथुन चक्रवर्ती रोड शो के लिए निकले। ममता के साथ जया बच्चन भी दिखीं।

ममता का रोड शो
ममता बनर्जी ने छठवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए जलपाईगुड़ी के बेलियाघाटा स्थित गांधी भवन से रविंद्रनाथ टैगोर के जन्मस्थान जोड़ासांकू तक रोड शो किया। उनके साथ समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन भी थीं। व्हीलचेयर पर निकलीं ममता बनर्जी के रोड शो में टीएमसी के एमपी सुदीप बंद्योपाध्याय मौजूद थे।

 

मिथुन चक्रवर्ती भी निकले रोड शो पर
कभी तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रहे मिथुन चक्रवर्ती अब भाजपा से जुड़कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे भी अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को रोड शो करने पहुंचे। इस दौरान अपने चहेते अभिनेता को देखने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।

 

यह भी जानें..
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इनमें से 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?