West Bengal Election: व्हीलचेयर पर रोड शो करने निकलीं ममता, मिथुन को देखने उमड़ पड़ा सैलाब

पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे इलेक्शन का अब आधा सफर बचा है। 4 चरणों के चुनाव पूरे होने बाद अब यहां इतने ही फेज के लिए वोटिंग बची है। इस बीच गुरुवार को ममता बनर्जी और मिथुन चक्रवर्ती रोड शो के लिए निकले। ममता के साथ जया बच्चन भी दिखीं।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 10:18 AM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव इस बार काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। भाजपा ने दावा किया है कि वो 294 सीटों में से 200 से अधिक जीतने वाली है। इस बीच गुरुवार को ममता बनर्जी और मिथुन चक्रवर्ती रोड शो के लिए निकले। ममता के साथ जया बच्चन भी दिखीं।

ममता का रोड शो
ममता बनर्जी ने छठवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए जलपाईगुड़ी के बेलियाघाटा स्थित गांधी भवन से रविंद्रनाथ टैगोर के जन्मस्थान जोड़ासांकू तक रोड शो किया। उनके साथ समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन भी थीं। व्हीलचेयर पर निकलीं ममता बनर्जी के रोड शो में टीएमसी के एमपी सुदीप बंद्योपाध्याय मौजूद थे।

Latest Videos

 

मिथुन चक्रवर्ती भी निकले रोड शो पर
कभी तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रहे मिथुन चक्रवर्ती अब भाजपा से जुड़कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे भी अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को रोड शो करने पहुंचे। इस दौरान अपने चहेते अभिनेता को देखने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।

 

यह भी जानें..
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इनमें से 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata: लड़खड़ाते कदम, नम आंखे...जब भाई को अंतिम विदाई देने पहुंचे जिमी टाटा
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
क्या आप मेरा असिस्टेंट बनोगे? और ये मामूली लड़का बना Ratan Tata का 'बेटा'
Ratan Tata की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म, एक साथ दिखे सभी धर्मों के पुजारी
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts