भाजपा से टिकट मिलने पर TMC ने जताई थी आपत्ति, अब स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा देकर जवाब दिया

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने स्वपन दासगुप्ता को टिकट दिया था। विवाद शुरू हुआ तो स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा सौंपा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2021 7:30 AM IST / Updated: Mar 16 2021, 01:01 PM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने स्वपन दासगुप्ता को टिकट दिया था। विवाद शुरू हुआ तो स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा सौंपा।

तारकेश्वर सीट से लड़ रहे हैं स्वपन दासगुप्ता
स्वपन दासगुप्ता पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा के टिकट पर लड़ेंगे। हुगली जिले की तारकेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा ने दासगुप्ता को पश्चिम बंगाल में अपना प्रमुख चेहरा बनाया है।

TMC ने  आपत्ती उठाई थी, जिससे विवाद हुआ
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने स्वपन दासगुप्ता को टिकट देने पर आपत्तियां उठाईं थी। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि संविधान की 10 वीं अनुसूची के तहत भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के लिए स्वपन दासगुप्ता को अयोग्य ठहराया जा सकता है।

महुआ मोइत्रा ने क्या आपत्ती दर्ज कराई थी?
महुआ मोइत्रा ने कहा था, स्वपन दासगुप्ता पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवार हैं। जबकि संविधान की 10वीं अनुसूची कहती है कि यदि कोई राज्यसभा का मनोनीत सांसद शपथ लेने और उसके 6 महीने की अवधि खत्म होने के बाद अगर किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होता है तो उसे राज्यसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। 

Share this article
click me!